• img-fluid

    सर्दी में रेलवे के भरोसे यात्रा न करें

  • December 16, 2021

    ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने पर साथ लेकर जाना होगा चादर, कंबल

    कोरोना काल से बंद सुविधा अभी नहीं होगी बहाल
    इंदौर। ट्रेन (train) के एसी कोच (ac coach) में यात्रा (travel) करने वालों के लिए फिलहाल चादर (sheet), कंबल (blanket) लेकर साथ चलना होगा। कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) की आशंका को देखते हुए रेलवे ने इस सुविधा को बहाल करने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। ट्रेनों (trains) में एसी यात्रियों को चादर, कंबल और तकिया मिलना शुरू नहीं हुआ है।


    रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रेलवे के भरोसे ना रहकर सर्दी से बचने वाले कपड़े लेकर ही यात्रा करें। गौरतलब है कि रेलवे ने ट्रेनों (trains)  से स्पेशल का दर्जा हटा लिया है। इसके बाद यात्रियों (passengers) को उम्मीद थी कि स्पेशल दर्जा (special) हटने के ट्रेनों में कोरोना (corona)  से पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ट्रेनों (trains)  में चादर, कंबल व तकिए नहीं दिए जा रहे हैं। हालांकि रेलवे बोर्ड (railway board) चादर, कंबल व तकिया देने की सुविधा शुरू करने पर विचार कर रही है, लेकिन कब तक यह यह तय नहीं है। कोरोना (corona)  के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद से इस सुविधा को पुन: शुरू करने को लेकर रेलवे असमंजस में है।

    Share:

    वुहान लैब से रिसाव ही कोरोना की उत्पत्ति की संभावित वजह, कनाडा की जीवविज्ञानी ने किया खुलासा

    Thu Dec 16 , 2021
    डेस्क। कनाडा के आणविक जीवविज्ञानी ने दावा किया है कि वुहान लैब से लीक ही कोरोना की उत्पत्ति का मुख्य कारण है। कनाडा की एक आणविक जीवविज्ञानी ने बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित हाउस ऑफ कॉमन्स समिति में शामिल विभिन्न दलों के सांसदों से कहा कि चीन के वुहान क्षेत्र की एक प्रयोगशाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved