ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने पर साथ लेकर जाना होगा चादर, कंबल
कोरोना काल से बंद सुविधा अभी नहीं होगी बहाल
इंदौर। ट्रेन (train) के एसी कोच (ac coach) में यात्रा (travel) करने वालों के लिए फिलहाल चादर (sheet), कंबल (blanket) लेकर साथ चलना होगा। कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) की आशंका को देखते हुए रेलवे ने इस सुविधा को बहाल करने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। ट्रेनों (trains) में एसी यात्रियों को चादर, कंबल और तकिया मिलना शुरू नहीं हुआ है।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रेलवे के भरोसे ना रहकर सर्दी से बचने वाले कपड़े लेकर ही यात्रा करें। गौरतलब है कि रेलवे ने ट्रेनों (trains) से स्पेशल का दर्जा हटा लिया है। इसके बाद यात्रियों (passengers) को उम्मीद थी कि स्पेशल दर्जा (special) हटने के ट्रेनों में कोरोना (corona) से पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ट्रेनों (trains) में चादर, कंबल व तकिए नहीं दिए जा रहे हैं। हालांकि रेलवे बोर्ड (railway board) चादर, कंबल व तकिया देने की सुविधा शुरू करने पर विचार कर रही है, लेकिन कब तक यह यह तय नहीं है। कोरोना (corona) के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद से इस सुविधा को पुन: शुरू करने को लेकर रेलवे असमंजस में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved