नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. दो दिन के अवकाश के बाद राज्यसभा और लोकसभा में सरकार और विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने रहे, लेकिन संसद में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए और हंगामा मचाने वाले नेताओं पर जमकर बरस पड़े. विपक्षी नेताओं ने उनकी बात नहीं मानी तो स्पीकर ने कार्रवाई को ही स्थगित कर दिया.
संसद में सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, जैसे ही स्पीकर सदन में पहुंचे और उन्होंने अपनी बात रखने के लिए समस्तीपुर से सांसद शांभवी का नाम लिया तो पीछे से जोर-जोर से हंगामा होने लगा. विपक्षी नेता पोस्टर लेकर हंगामा मचाने लगे. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए.
ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “सदन चलाने में सहयोग करें. पोस्टरबाजी ना करें. जो सदन में पोस्टर बाजी करेगा मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा. मैं फिर निवेदन कर रहा हूं. आप पोस्ट लेकर सदन में नहीं आएंगे. अगर सदन में पोस्टर लेकर आएंगे तो इसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा. यह तरीका ठीक नहीं है.”
ओम बिरला विपक्षी नेताओं से कह रहे थे कि पोस्टरबाजी ना की जाए, सदन चलाने में सहयोग किया जाए. अगर पोस्ट लेकर आएंगे तो वह उन पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से कहा कि इस पर प्रस्ताव लाइए, नहीं तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी.
ओम बिरला ने कहा कि नए सदन में जो भी पोस्ट लेकर आएगा और अमर्यादित व्यवहार करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह कर रहा हूं. इस दौरान उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए सबको बैठने को भी कहा. सत्र के दौरान लगातार ओम बिरला सभी से शांत रहकर सदन चलाने का आग्रह करते रहे. किसी विपक्षी दल के नेता ने उनकी बात नहीं मानी और ओम बिरला ने 12:00 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved