• img-fluid

    ‘राजभवन के खिलाफ बयानबाजी न करें, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई’, राज्यपाल ने दी मंत्रियों को चेतावनी

  • October 17, 2022

    तिरुवनंतपुरम। केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ और राजभवन के बीच विभिन्न मुद्दों पर खींचतान लगातार जारी है। इस बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कोई भी मंत्री यदि राजभवन के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजभवन की गरिमा कम नहीं होनी चाहिए। बता दें कि केरल विधानसभा द्वारा पारित लोकायुक्त, विश्वविद्यालय कानून संशोधन विधेयकों और राज्य के विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों जैसे कुछ विवादास्पद कानूनों पर हस्ताक्षर करने को लेकर खान और सत्तारूढ़ वाम मोर्चा कुछ समय से आमने-सामने हैं।


    वामपंथी मंत्रियों ने केरल के राज्यापाल के खिलाफ की थी बयानबाजी
    गौरतलब है कि कई वामपंथी मंत्री कहते रहे हैं कि राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य हैं और बिना हस्ताक्षर किए या उन्हें वापस भेजे बिना अनिश्चित काल तक विधेयकों को रोक नहीं सकते। कुछ वामपंथी नेताओं और मंत्रियों ने आरोप लगाया था कि खान भाजपा और आरएसएस के इशारे पर राज्य में संवैधानिक संकट पैदा कर रहे थे और केरल में बाद की नीतियों को लागू करने की कोशिश कर रहे थे।

    राज्यपाल ने ट्विटर पर दी चेतावनी
    अपने खिलाफ इन सभी कठोर आलोचनाओं के मद्देनजर, राज्यपाल ने ट्विटर पर कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को उन्हें सलाह देने का पूरा अधिकार है, लेकिन व्यक्तिगत मंत्रियों के बयान जो राज्यपाल के कार्यालय की गरिमा को कम करते हैं वह सही नहीं है।

    Share:

    दीपावली पर ट्रेन में सफर करने से पहले जाने लें यह नियम, तोड़ने पर हो सकती है जेल

    Mon Oct 17 , 2022
    नई दिल्ली। देश में 22 अक्तूबर से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में इन दिनों लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर बढ़ गई है। लेकिन आप अपने परिवार और ज्यादा सामान के साथ सफर करने जा रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved