img-fluid

जिंदगी रूपी पूंजी में व्यसनों की दीमक न लग जाए : ब्रह्माकुमारी दीदी

April 20, 2023

गंजबासौदा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास स्थित सेवा केंद्र द्वारा व्यसन मुक्त अभियान के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को व्यसनों से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। जिसमें रेखा दीदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दीमक जब भी कहीं लगती है तो वह उस चीज को धीरे-धीरे जड़ से खत्म कर देती है। ठीक इसी प्रकार कोई भी तरह का नशा दीमक की भांति हमारी जिंदगी रूपी पूंजी को धीरे-धीरे खत्म कर देता है।



हमारी मेहनत की कमाई को एक पल में खा जाता है और हम धन और स्वास्थ्य दोनों से खोखले हो जाते हैं इसलिए सोचो समझो बचो नशे से जीवन जियो बड़े मज़े से। इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी के माध्यम से भी नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी नंदिनी दीदी द्वारा अनेक प्रकार की एक्टिविटीज के माध्यम से युवाओं में जागृति लाने का प्रयास किया गया। सभी युवाओं ने बहनों की बातों को बहुत ध्यान से सुना और उन्हें अमल में लाने के लिए शपथ ली। ब्रह्माकुमारी रुकमणी दीदी ने बताया कि नशा है बड़ा शैतान, जो बना देता है हमें हैवान नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बताया की तन, मन को स्वस्थ बनाने के लिए नशा मुक्त हो, शान युक्त जीवन जीने के लिए राजयोग का अभ्यास बेहद जरूरी हैं। क्योंकि वर्तमान समय टेंशन डिप्रेशन एवं अनेक बीमारियों से ग्रसित मानव कहीं ना कहीं परेशान हैं और आध्यात्मिक ज्ञान हमें इन परेशानियों से दूर रखने के साथ-साथ शक्तिशाली भी बनाता हैं। नशा के परिणामों से अवगत करा कर सभी ग्राम वासियों को नशा मुक्त बनने की सुनहरी विधि बताई साथ ही व्यसनों को छोडऩे की प्रतिज्ञा भी कराई गई। कार्यक्रम में अधिक संख्या में भाई-बहन उपस्थित रहे।

Share:

कलेक्टर भार्गव ने कृषि मंडी का भ्रमण कर लिया जाएजा, किसानों से की चर्चा

Thu Apr 20 , 2023
अतिरिक्त तौल कांटे बढाए जाने के निर्देश विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को उपार्जन केन्द्रो का भ्रमण कर क्रियान्वित व्यवस्थाओं की धरातलीय जानकारियां प्राप्त की है। कलेक्टर भार्गव ने उपार्जन केन्द्रो के भ्रमण दौरान किसानो से संवाद कर केन्द्रो पर दी जाने वाली सुविधाओं की पूछताछ की वहीं केन्द्रो पर कब पहुंचे और कब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved