img-fluid

‘पता नहीं, मुझे क्या मालूम’, हेमंत सोरेन ED के सवालों को टालते रहे

January 21, 2024

रांची: लैंड स्कैम यानी जमीन घोटाला से जुड़े मामले में झारखंड की राजनीति के लिए शनिवार का दिन काफी अहम था. शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. ईडी के टीम ने करीब 7 घंटे तक मुख्यमंत्री आवास में ही हेमंत सोरेन से पूछताछ की. इस दौरान बरियातू स्थित 09 एकड़ जमीन को लेकर विशेष रूप से सीएम से पूछताछ की गई. ईडी के कई सवालों का जवाब मुख्यमंत्री ने दिया लेकिन कई सवालों पर उनका जवाब रहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं.

दरअसल बरियातू इलाके स्थित बड़गाई अंचल में 09 एकड़ की जमीन से जुड़े मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर ही पूछताछ की गई. ईडी के द्वारा की गई पूछताछ में जो सवाल अहम थे, उसमें बड़गाई अंचल के पूर्व राजस्व कर्मचारी भानू के साथ संबंध को लेकर भी सवाल शामिल रहे तो साथ ही साथ बड़गाईं अंचल के अंचलाधिकारी मनोज कुमार से संबंधित सवाल भी इस पूछताछ में शामिल रहे.

इसके साथ ही साथ मनोज कुमार और भानू से उनके संबंधों को भी लेकर पूछताछ की गई, साथ ही साथ भानू के द्वारा दिए गए ईडी के बयान पर भी सवाल शामिल रहे, जिसमें भानू ने बताया था कि भानू के द्वारा बॉस शब्द का इस्तेमाल किस व्यक्ति के लिए किया जाता था, ये बताया गया था. भानू और मनोज ने ईडी को पूर्व में बताया था कि वो बॉस शब्द का इस्तेमाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए किया करते थे.


बड़गाईं अंचल के पहाड़ के पास स्थित 09 एकड़ जमीन से जुड़ी कई अहम जानकारियां ईडी के पास मौजूद हैं और उन्ही से संबंधित सवाल ईडी के द्वारा पूछे गए. हालांकि मुख्यमंत्री के द्वार कुछ सवालों के जवाब तो बेबाक तरीके से दिए गए तो वहीं कई सवालों के जवाब में उन्होंने जानकारी न होने का हवाला दिया.

बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे. इसके साथ ही कई गिरफ्तारियां भी हुईं थी और यहीं से मुख्यमंत्री से संबंधित जानकारियां भी ईडी को मिली थी. ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन भी समर्थकों के बीच खूब गरजे थे.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आवास के बाहर निकलकर समर्थकों की भीड़ को संबोधित किया था.उन्होंने कहा था कि हम झुकने वाले नहीं हैं. हमने झारखंड लड़ कर लिया है. झारखंड को षड़यंत्रकारियों के हाथ में नहीं जाने देंगे. हमारे विपक्षी जाल बिछा रहे हैं. इनके जाल को कुतर-कुतरकर आगे बढ़ेंगे. हम इनके कारवां में आखिरी कील ठोकेंगे. आप इसी धैर्य और संयम के साथ डटे रहें. हम आप सभी के आभारी हैं.

Share:

'नहीं है भारतीय विमान', अफगानिस्तान में क्रैश हुआ मोरक्को का प्लेन तो सरकार ने दी सफाई

Sun Jan 21 , 2024
नई दिल्ली: रूस (Russia) की राजधानी मस्को (Masco) जा रहा एक यात्री विमान (passenger plane) रविवार दोपहर अफगानिस्तान (afghanistan) के बदख्शां में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शुरुआत में खबर आई थी कि यह विमान भारत का था, जो मास्को जा रहा था. हालांकि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने साफ किया कि अफगानिस्तान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved