डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (6 जनवरी 2025) को उद्योगपतियों से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को काम पर रखने से मना किया है. सीएम ने कहा कि ‘सस्ते श्रम’ यानी कम पैसे की वजह से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों का काम पर नहीं रखा जाना चाहिए. उन्होंने टाटा, अदाणी समूह और महिंद्रा सहित कॉरपोरेट घरानों के कई लोगों से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान ये बात कही है.
सीएम हिमंत ने कहा कि ऐसे प्रवासियों को काम पर न रखकर बांग्लादेश से अवैध प्रवास की समस्या की जड़ पर प्रहार करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि कंपनियों के बिचौलिये बांग्लादेश से सस्ते कामगारों को लेकर आते हैं और कम पैसों की वजह से वह इन्हें काम पर रखते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved