img-fluid

‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए मतभेदों में न उलझें’, खरगे का पार्टी नेताओं को संदेश

January 04, 2024

नई दिल्ली: साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर देश में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पार्टी नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत (Win) सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन महीने तक खुद को पार्टी (Party) के लिए समर्पित करें.

मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ”अपने मतभेदों (differences) को भुलाएं, मीडिया (Media) में आंतरिक मुद्दे न उठाएं और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक टीम के रूप में काम करें.” उन्होंने आगे कहा कि दिन-रात काम कर हम लोकसभा चुनाव के बाद एक वैकल्पिक सरकार (alternative government) प्रदान करने में सफल होंगे.


साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विजय सुनिश्चित करने के एजेंडे से दिल्ली में हुई बैठक के दौरान प्रदेश इकाइयों ने सीट बंटवारे में ज्यदा सीटें लेने की मांग की. सूत्रों ने बताया कि पंजाब और केरल के नेताओं ने इन राज्यों में गठबंधन ना करने की सलाह दी है. दरअसल, कांग्रेस की मीटिंग में खरगे के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव, राज्यों के प्रभारियों और राज्य इकाइयों के प्रमुखों सहित कई नेता मौजूद रहे.

खरगे ने बीजेपी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी पिछले 10 साल में अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए भावनात्मक मुद्दों को आगे बढ़ा रही है. वे जानबूझकर हर मुद्दे में कांग्रेस को शामिल करते हैं. हमें एकजुट होकर लोगों के सामने जमीनी मुद्दों पर बीजेपी के झूठ, फरेब और गलत बातों का मुंहतोड़ जवाब देना है.’’

Share:

दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 79 रनों का लक्ष्य, सिराज के बाद जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर

Thu Jan 4 , 2024
नई दिल्ली: केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (second test) की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी (south african) टीम सिर्फ 176 रनों पर ढेर हो गई. पहली पारी में जहां मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कहर बरपाया, वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मेहमान टीम के लिए आफत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved