नई दिल्ली। प्रत्येक दिन देवी-देवाताओं देवी हैं. लक्ष्मी अगर रूठ जाए तो घर में दरिद्रता आने लगती है. ज्योतिष शास्त्र(Astrology) में हर दिन के अनुसार क्या करना है क्या नहीं ये भी बताया गया है. घर में सुख, शांति के साथ धन संपत्ति की समस्या न हो इसलिए शक्रवार (Friday ) के दिन क्या करें-क्या नहीं और इस दिन क्या खरीदना(purchase) शुभ होता है और क्या अशुभ आइए जानते हैं.
शुक्रवार को क्या खरीदें-क्या न खरीदें:
इस दिन नए कपड़ों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) मेहरबान होती हैं.
शुक्रवार के दिन कला, संगीत, गैजेट्स, सजावट का सामान और सौंदर्य आदि से जुड़ी चीजें खरीदना शुभ होता है.मान्यता है कि इन वस्तुओं की खरीदारी से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
ध्यान रहे कि शुक्रवार को प्रॉपर्टी से जुड़ा काम करना आपको भारी पड़ सकता है.इस दिन प्रॉपर्टी खरीदना शुभ नहीं होता. साथ ही किचन और पूजा-पाठ संबंधी सामान खरीदने से बचना चाहिए.
ये कार्य करने से बचें:
मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है. देवी वहीं वास करती हैं जहां स्वच्छता (hygiene) का ध्यान रखा जाए. इसलिए घर में गंदगी न रखें. फटे और गंदे वस्त्र धारण करने से राहु अशुभ होता है इसलिए इस दिन जो लोग स्वच्छता को अपनाते हैं और साफ वस्त्र धारण करते हैं उन्हें माता लक्ष्मी अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved