img-fluid

मुंहासों के डर नहीं खाते हैं आम? तो इन तरीकों से खाएं, नहीं होंगे पिंपल्स

June 13, 2023

डेस्क: आम को फलों का राजा कहा जाता है. आम खाने के शौकीन लोग गर्मियों में बड़े ही मजे से आम खाते हैं. इस मौसम में आप कई तरह के आम की वैरायटी का मजा ले सकते हैं. इस मौसम में आपको कई वैरायटी के आम मिल जाएंगे. इसमें लंगड़ा, चौसा और सिंदूरी जैसी आम की वैरायटी शामिल हैं. आम में पोटैशियम, फाइबर और विटामिन सी और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. वहीं कुछ लोग आम केवल इसलिए नहीं खाते हैं कि इन्हें खाने से मुंहासे हो जाते हैं.

आम खाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
आम को खाने से पहले इन्हें लगभग 3 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें. जब आप आम को पानी में भिगोते हैं तो इससे इसमें मौजूद अधिक फाइटिक एसिड निकल जाता है. जब आप पानी में इसे भिगोते हैं तो इससे शरीर में गर्मी पैदा करने वाला अधिक फाइटिक एसिड निकल जाता है. ये एक तरह का एंटी-न्यूट्रिएंट भी है. इससे आयरन, जिंक और कैल्शियम जैसे पौषक तत्वों का अवशोषण भी कम होता है. लेकिन जब आप इसे पानी में भिगो लेते हैं तो इससे पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण होता है. इससे आप खुद को मुंहासे, सिरदर्द, कब्ज और पेट से जुड़ी परेशानियों से भी बचा पाते हैं.


बहुत से लोग आम का मजा मील के साथ भी लेते हैं. लेकिन मील के साथ आम का कॉन्बिनेशन नुकसानदायक साबित हो सकता है. खाने के साथ आम खाने से पेट में जलन हो सकती है. इससे में मुंहासे, पाचन तंत्र और स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आम को किसी भी मील के साथ कंबाइनकरने से बचें. आम को खाना खाने से एक घंटे पहले या खाना खाने के 2 घंटे बाद खा सकते हैं. आम के साथ एक चम्मच सब्जा के बीज भी ले सकते हैं. आम में कूलिंग गुण होते हैं. जब आप आम खाते हैं तो इसके साथ एक चम्मच सब्जा के बीज खाएं. इससे आपको मुंहासों को दूर करने में भी मदद मिलेगी.

Share:

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में LOC के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर

Tue Jun 13 , 2023
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल के डोबनार इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आतंकियों से मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने बताया है कि इस आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. कश्मीर पुलिस जोन ने बताया कि भारतीय सेना और कुपवाड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved