img-fluid

लाइन क्रॉस मत करो… मणिपुर पर आपस में भिड़े दो सांसद, जानें मामला

November 25, 2024

मणिपुर: मणिपुर (Manipur) में जातीय संघर्ष (Ethnic Conflict) को समाप्त करने के लिए मणिपुर और मिजोरम (Mizoram) के सांसद (MP) आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि मणिपुर के सांसद ने लाइन क्रॉस (Line Cross) न करने की बात तक कह डाली. दरअसल, हुआ ये कि मिजोरम के सांसद के. वनलालवेना ने मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच चल रही जातीय संघर्ष को खत्म करने के लिए अलग प्रशासन की वकालत की. इस पर मणिपुर के सांसद बिफर गए.

मणिपुर से राज्यसभा सांसद लीशेम्बा सनाजाओबा ने उन्हें (मिजोरम के सासंद) लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए और हस्तक्षेप बंद करना चाहिए. सनाजाओबा ने ट्वीट कर कहा, मेरे दोस्त, आप लाइन क्रॉस मत करें…राज्य के मुद्दों तक ही सीमित रहें. मणिपुर के मुद्दों में हस्तक्षेप बंद करें और एक अच्छे पड़ोसी बनें. मीजो नेशनल फ्रंट के नेता (MNF) वनलालवेना ने बीरेन सरकार को तत्काल हटाने की मांग की.


इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. मिजोरम के सांसद ने कहा कि पिछले एक साल से अधिक समय से मणिपुर में हिंसा हो रही है. पिछले साल मई से लेकर अब तक इस हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. वनलालवेना ने मणिपुर में जातीय हिंसा को समाप्त करने के लिए दो स्तरीय समाधान की वकालत की.

उन्होंने कहा कि तत्काल समाधान के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना बहुत जरूरी है. इसके अलावा केंद्र सरकार को स्थिति का गहन अध्ययन करना चाहिए और मैतेई और आदिवासी समुदायों दोनों के कब्जे वाली भूमि का सीमांकन करना चाहिए. जिससे पहाड़ी जनजातियां घाटी में नहीं जा सके और मैतेई लोग पहाड़ी क्षेत्रों में न आ सके. दोनों समुदायों को अलग-अलग प्रशासित किया जाना चाहिए क्योंकि विभाजन बहुत व्यापक है. स्थायी व्यवस्था लाने के लिए दोनों के कब्जे वाली जमीन पर नई प्रशासनिक इकाइयां बनाई जानी चाहिए.

Share:

मेरी सभा हुई होती तो तुम हार जाते, थोड़े से बच गए… अजित पवार ने भतीजे रोहित से लिए मजे

Mon Nov 25 , 2024
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) की कर्जत जामखेड सीट (Karjat Jamkhed Seat) पर शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते और अजित पवार (Ajit Pawar) के भतीजे रोहित पवार (Rohit Pawar) हारते हारते जीत गए. इस पर उनके चाचा अजित पवार ने रोहित से मजे लिए. कराड के एक कार्यक्रम में अजित पवार और शरद पवार से रोहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved