वैश्विक मंच पर मोदी ने किया इंदौरियों का माथा ऊंचा, 6 बार स्वच्छता में सिरमौर शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने का दिया न्योता
इंदौर। इंडोनेशिया में आयोजित जी20 सम्मेलन, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री सहित अमेरिका, चीन, रूस सहित अन्य देशों के राष्ट्रपति व अन्य दिग्गज मौजूद हैं। उस वैश्विक मंच से मोदी जी ने इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा तो की ही, वहीं 9 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने का न्योता भी दिया। उन्होंने इंडोनेशियावासियों से कहा कि वे अकेले इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदौर न आएं, बल्कि अपने साथ कुछ अन्य लोगों, परिवार के सदस्यों को भी लेकर आएं। लगातार 6 बार स्वच्छता में सिरमौर रहने वाले इंदौर का माथा प्रधानमंत्री ने एक बार ऊंचा कर दिया। वे खुद भी इस सम्मेलन में शामिल होने इंदौर आएंगे और राष्ट्रपति का भी दौरा होना है।[relost]
यह पहला मौका है जब इंदौर को इतने बड़े आयोजन की मेजबानी करने का अवसर मिला है। नतीजतन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से लेकर पूरी सरकारी मशीनरी प्रवासी भारतीय सम्मेलन को भव्य रूप देने में जुटी है और उसी के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन है। जी20 सम्मेलन में इंडोनेशिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इंदौर भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल है और लगातार 6 बार स्वच्छता में नम्बर वन आया है। अगर आप अपने निजी काम से भी भारत आ रहे हैं तो ऐसी तारीखों का चयन करें जिससे 9 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भी शामिल हो सकें। इतना ही नहीं, अपने साथ परिवारजन, मित्रों और अन्य को भी लेकर आएं। वैश्विक मंच से मोदी जी द्वारा इंदौर की तारीफ करना और सम्मेलन में न्योता देने के बहुत गहरे मायने हैं, जिसके चलते अब प्रवासी भारतीय सम्मेलन को और नई ऊंचाई मिलेगी। साढ़े 3 हजार से अधिक एनआरआई इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के साथ कई केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री भी इंदौर आएंगे। साथ ही कुछ देशों का राष्ट्रपति, राजदूत और अन्य विशिष्ट हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी प्रधानमंत्री इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा कर चुके हैं और देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में जो कचरे से सीएनजी बनाने का सबसे बड़ा प्लांट डाला गया उसका भी वर्चुअली लोकार्पण प्रधानमंत्री ने ही किया था और उस वक्त भी इस प्रयोग को पूरे देशभर में अपनाए जाने का आव्हान भी किया। मुख्यमंत्री से लेकर सभी भाजपा नेता और सोशल मीडिया पर भी प्रधानमंत्री का जी20 सम्मेलन पर इंदौर आने का दिया गया न्योते और स्वच्छता की प्रशंसा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। देश के अन्य शहरों के साथ इंदौर में 13-14-16 फरवरी को जी20 के कृषि कार्य समूह की बैठकें भी आयोजित की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved