नई दिल्ली: भारत न्यूजीलैंड के हाथों 0-1 से वनडे सीरीज हार गया. पहला मैच भारत ने 7 विकेट से गंवाया था, मगर इसके बाद बारिश ने उसे वापसी का कोई मौका नहीं दिया. दूसरा और तीसरा मुकाबला बारिश के कारण धुल गया. दूसरे वनडे में भारत को 12.5 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जबकि तीसरे में पूरी टीम ही 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर सिमट गई. भारत की हार की सबसे बड़ी वजह वैसे तो बारिश को माना जा रहा है, जिसने टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया, मगर हकीकत में हार की वजह टीम की खुद की गलतियां रही, जो उसने पहले मैच में की.
- वनडे सीरीज के दौरान बारिश का पूर्वानुमान पहले से ही लगाया जा रहा था. हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च के मौसम से हर कोई वाकिफ था, ऐसे में भारत की कोशिश पहले मैच में जीत हासिल करने पर होनी चाहिए थी. टी20 सीरीज से भारत को सबक लेना चाहिए था कि कैसे बारिश के कारण 2 मुकाबले धुलने के बावजूद पहले ही बढ़त लेने के कारण वो सीरीज जीत गया था.
- पहले वनडे में भारत ने 306 रन बनाए थे. इसके बाद भी बड़े अंतर से हार गया. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पुरानी गेंद से तेज गेंदबाजों का घटिया प्रदर्शन रहा. जिसका फायदा टॉम लैथम ने बखूबी उठाया था और नाबाद शतक जड़ दिया था. तीसरे वनडे में भी ऐसा ही देखने को मिला. दीपक चाहर और अर्शदीप ने शुरुआत अच्छी दिलाई, मगर 5-6 ओवर के बाद ही वो अपने लय से भटक गए.
- पहले मैच में भारत को छठे गेंदबाजी विकल्प की काफी कमी खली थी. हालांकि उसने इस गलती को दूसरे मैच में सुधारते हुए दीपक हुड्डा को मौका दिया, मगर उनकी जगह संजू सैमसन को बाहर कर दिया, जो अच्छे फॉर्म में थे. हालांकि इस बदलाव का भारत को कोई फायदा नहीं मिला, क्योंकि बारिश ने कारण मुकाबला ही रद्द हो गया था.
- भारत की हार की सबसे बड़ी वजह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का तूफान भी रहा. टॉम लैथम ने पहले मैच में नाबाद 145 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा केन विलियमसन ने 94 रन बनाए थे. तीसरे वनडे में भी फिन एलन और डेवॉन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हो गई थी. तीसरे वनडे में भी कीवी बल्लेबाजों के कारण भारत मुकाबले में पिछड़ गया था.
- भारत की हार की वजह ऋषभ पंत भी रहे, जिनका बल्ला जरूरत के समय शांत रहा. पहले वनडे में वो महज 15 रन ही बना पाए थे और तीसरे वनडे में भी 10 रन ही बना पाए. वो मिडिल ऑर्डर में टीम को नहीं संभाल पाए.