• img-fluid

    कांग्रेस के झांसे में मत आना, इन्होंने देश बर्बाद कर दिया : CM शिवराज

  • January 15, 2023

    धार। मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) धार जिले (Dhar district) के नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) में सभा लेने पहुंचे थे। धार, मनावर और पीथमपुर नगर पालिका (Pithampur Municipality) में सीएम की सभाएं रखी गईं। मनावर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने पहले तो सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बाद में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपील की है कि मनावर का व्यवस्थित विकास हो, यहां व्यापार ठीक चले, पीने के पानी की व्यवस्था हो, सड़कों की व्यवस्था हो और रहने के लिए जमीन मिले। इसके लिए भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है।

    बता दें कि सीएम शिवराज रविवार सुबह धार जिले में पहुंच गए थे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस को टारगेट किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की नगर पालिका रहते हुए सुख समृद्धि नहीं आ सकती। पिछली बार कांग्रेस की नगर पालिका बनी। ये सड़क जिस पर मैं आया, मुझे जानकारी मिली कि खराब है। हमने डेढ़ करोड़ रुपये भेजे थे, लेकिन आज तक यह पूरी नहीं हुई।

    सीएम ने कहा कि आजकल कमलनाथ जी रोज ट्वीट करते हैं, अबकी बार आया तो बेरोजगारी भत्ता दूंगा, कर्ज माफ करूंगा, छात्रवृत्ति दूंगा। कमलनाथ जी, आप तो जनता से माफी मांगने का अभियान शुरू करो। भाइयों और बहनों इन्होंने 10 दिन में कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन जब इन्होंने वादाखिलाफ़ी की, तो जनता ने इनको ही हटा दिया। ये ऐसा कहते थे कि आसमान को धरती पर ले जाएंगे, लेकिन सरकार बनने पर हाथ पर हाथ धर कर बैठ गए। मैं मनावर की जनता से पूछना चाहता हूँ, कि कौनसे विकास के काम हो गए? कमलनाथ जी माफी मांगो क्योंकि आपने गरीब बेटियों को शादी में 51,000 रुपये देने का वादा किया और मुकर गए। कमलनाथ जी माफी मांगो क्योंकि आपने गरीब गर्भवती बहनों के लड्डू के पैसे छीन लिए। कमलनाथ जी माफी मांगो क्योंकि आपने बच्चों से लैपटॉप और स्मार्टफोन छीन लिए।


    सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने तो देश को बर्बाद कर दिया। ये केवल झूठ बोलते हैं। कांग्रेस आई तो सारे काम ठप हो जाते हैं। इसलिए आप से प्रार्थना करने आया हूं कि कांग्रेस के झांसे में मत आना। चुनाव तो एक बहाना था, मामा को आपसे मिलने आना था। भाजपा की सरकार समाज के हर वर्ग की सरकार है लेकिन हम गरीबों के लिए सबसे पहले काम करते हैं। मैं आज वचन देता हूं यहां जिनके भी वर्षों पुरानी कब्जे हैं, उनको मैं पट्टा दिलवाऊंगा। मैं पूरे प्रदेश में भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत गरीबों को रहने की जमीन का मालिक बनाऊंगा। अभी हमने सीएम जनसेवा अभियान शिविर लगाए थे, उसमें अगर किसी के नाम छूट गए हों, तो जुड़वा लेना। हम सीएम राइज़ स्कूल खोल रहे हैं, जिसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी ने संबल योजना से 60 लाख गरीबों का नाम काट दिया था। 0% ब्याज पर कर्ज देने वाली योजना से लेकर हमने सभी योजनाओं को फिर चालू कर दिया है। मैं आज सभी से निवेदन करने आया हूं, कांग्रेस अगर आ गई, तो भ्रष्टाचार के सभी द्वार खुल जाएंगे। इसलिए आप अपना आशीर्वाद भाजपा को दें और विकास की जिम्मेदारी हमें सौंप दें। बता दें कि धार जिले में तीन नगर पालिका धार, मनावर, पीथमपुर और छह नगर परिषद कुक्षी, डही, धरमपुरी, धामनोद, सरदारपुर, राजगढ़ में 20 जनवरी को मतदान है। 23 जनवरी को मतगणना होगी।

    मुख्यमंत्री चौहान चुनावी दौरे पर धार जिले में है और चुनाव होने के कारण निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर की सेवाएं ले रहे हैं। मनावर से धार जाते समय हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आई और थोड़ा ऊपर जाने के बाद हेलिकॉप्टर डगमगाने लगा। सीएम शिवराज भी उसी में बैठे थे। इस कारण इमरजैंसी लैंडिंग कराना पड़ी। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को वापस मनावर में सुरक्षित लैंड कराया। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से धार के लिए रवाना हुए।

    Share:

    15 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

    Sun Jan 15 , 2023
    1. नितिन गडकरी को धमकी देने वाले शख्स का खुलासा, कर्नाटक की जेल में बंद इस गैंगस्टर ने किया था फोन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को धमकी भरे फोन कॉल करने वाले को लेकर नागपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गडकरी को कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांथा (Notorious […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved