उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में कल शाम को गधे और खच्चर को विश्वविद्यालय में लाया जा रहा था, सब देखकर आश्चर्य कर रहे थे लेकिन थोड़ी देर में इन गधे और खच्चर को गुलाब जामुन खिलाकर एनएसयूआई के नेताओं ने विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय परिसर में एनएसयूआई छात्र द्वारा अनूठा प्रदर्शन किया गया। उनके द्वारा कई तरह की अनियमितताओं के आरोप भी लगाए गए। एनएसयूआई के महासचिव प्रीतेश शर्मा और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद सदस्यों के क्रियाकलापों के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया और विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य चैनल गेट के सामने गधों को खड़ा करके गुलाब जामुन खिलाएं और नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन के संबंध में बताते हुए एनएसयूआई के नेता प्रीतेश शर्मा ने बताया विक्रम विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस संबंध्ंा में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यपरिषद सदस्यों को लिफाफे बाँट दिए जाते हैं इसलिए हम गधों को भी लिफाफे बाँट रहे हैं। जो मनमानी चल रही है उसके विरोध में गधों को गुलाब जामुन खिला रहे हैं। इस दौरान ज्ञापन दिया गया और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और विश्वविद्यालय के अंदर घुस गए। कई तरह के आरोप भी विश्वविद्यालयों के सदस्यों पर लगाए गए। इस दौरान एनएसयूआई के छात्र किराये से गधे लेकर आए थे और प्रदर्शन के लिए एक घंटे तक उन्हें रखा तथा प्रदर्शन देखने के लिए लोग आ गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved