उज्जैन। कार्तिक मेले के 2 दिन पहले आज से बडऩगर रोड पर गधों का मेला शुरू हो गया है। 500 से अधिक गधे इस मेले में बिकने आए हैं। विभिन्न राज्यों से व्यापारी यहाँ गधे खरीदने आते हैं और ऊंची बोली लगाकर उन्हें ले जाते हैं। कई क्षेत्रों में गधे और खच्चर का उपयोग खूब होता है और इनके अच्छे भाव भी मिलते हैं। कई वर्षों से उज्जैन में कार्तिक मेले के शुरू होने के पहले गधे का मेला भी लगाया जाता है। इस मेले में राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से व्यापारी गधे बेचने आते हैं और विभिन्न राज्यों के व्यापारी इन्हें खरीद कर भी ले जाते हैं। गधों की कीमत 25 से लेकर 30 हजार रुपये तक होती है। आज गधों के मेले में व्यापारी गधों को सजा कर लाए थे। उन पर रंगों से श्रृंगार किया गया था और किसी पर सलमान तो किसी पर शाहरुख और किसी पर बाहुबली भी लिखा गया। 3 दिन तक या गधे का मेला लगेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved