• img-fluid

    मकर संक्रांति के दिन इन चीजों का दान माना जाता है शुभ, घर में बनी रहती है सुख-समृद्वि

  • January 09, 2022

    नई दिल्ली. पंचांग के मुताबिक मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि को मनाई जाती है. मकर संक्रांति का त्योहार इस बार यह 14 जनवरी (14 January) को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. ज्योतिष के मुताबिक सूर्य का गोचर इस दिन 2.29 पी.एम पर होगा. मकर संक्राति पर दान और स्नान का खास महत्व (special importance) होता है. कहते हैं कि इस दिन दान करने से कई गुना फल मिलता है. ऐेसे में जानते हैं कि मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान शुभ रहेगा.

    खिचड़ी-
    मकर संक्रांति पर खिचड़ी (mush) का दान करना शुभ होता है. इसके अलावा इस दिन खिचड़ी खाना भी बेहद शुभ माना गया है.

    गुड़-
    इस दिन गुड़ दान करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इसके दान से सूर्यदेव (Sun god) की कृपा बनी रहती है.

    तेल-
    मकर संक्रांति के दिन तेल का दान करना बेहद शुभ माना गया है. दरअसर तेल-दान से शनि देव की विशेष कृपा मिलती है.

    तिल-
    मकर संक्राति पर तिल का दान अच्छा माना गया है. क्योंकि इस दिन तिल का दान करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

    घी-
    मकर संक्रांति के दिन घी का दान करने से रोजगार और करियर में तरक्की होती है.

    पांच तरह के अनाज-
    इस दिन पांच तरह के अनाज दान करना मंगलदायी होता है. इससे हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है.

    नमक-
    मकर संक्रांति पर नमक का दान शुभ माना गया है. इस दिन नमक का नया पैकेट दान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है.


    कंबल
    मकर संक्रांति के दिन कंबल का दान भी शुभ होता है. काले कंबल का दान करने से शनि-राहु के दोष से मुक्ति मिलती है.

    नए कपड़े-
    मकर संक्रांति पर गरीब या जरूरतमंदों को नए कपड़े दान करना शुभ माना गया है.

    रेवड़ी
    मकर संक्रांति के अवसर पर रेवड़ी का दान भी शुभ होता है.

    (नोट: उपरोक्‍त दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. हम इसकी सत्‍यता सटीकता की जांच का दावा नही करते है.

    Share:

    3 न्यायिक अधिकारियों के साथ 4 टे्रनी जजों की नवीन पदस्थापना

    Sun Jan 9 , 2022
    हाईकोर्ट ने जारी किये आदेश जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने उच्च सेवा न्यायिक अधिकारियों के स्थानातंरण करते हुए उन्हें न्यायालयों में पदस्थ किया है तो वहीं चार प्रशिक्षु जजों को रिक्त न्यायालयों में व्यवहार न्यायधीश के पद पर नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी की ओर से जारी आदेशानुसार एडीजे मोहम्मद अजहर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved