• img-fluid

    चंद्र ग्रहण के दिन इन वस्तुओं का दान करना बेहद शुभ, सभी समस्याएं होंगी दूर

  • November 17, 2021

    नई दिल्‍ली । खगोलीय और ज्योतिष गणना के अनुसार इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर, दिन शुक्रवार को लग रहा है। हिंदी पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक पूर्णिमा की तिथि है। हालांकि ये चंद्रग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है इस कारण इसका सूतक काल (sutak period) प्रभावी नहीं होगा। लेकिन भारतीय ज्योतिष (Indian astrology) और हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है। इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ज्योतिषशास्त्र में चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव (bad effect) को समाप्त करने के लिए दान का विधान है। आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान किन चीजों का दान करने के क्या हैं लाभ….

    1-धन-धान्य की प्राप्ति के लिए दान
    ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के दिन सफेद रंग की वस्तुओं का दान करना सबसे शुभ होता है। ऐसा करने से चंद्र दोष समाप्त होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। चंद्र ग्रहण(lunar eclipse) के काल में चावल,चीनी,सफेद मिठाई या चांदी दान करने का विधान है।

    2- नौकरी में तरक्की के लिए दान
    नौकरी या कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करके तिल या तिल से बने हुए समान का दान करना चाहिए। ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं, और तरक्की की राह खुलती है।

    3- जीवन में शांति के लिए दान
    अगर आपका जीवन तरह-तरह की परेशानियों और उलझनों से घिर गया है तो चंद्र ग्रहण के बाद मछलियों को आटे की गोली खिलाएं। ग्रहण के काल में घर से निकलना शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए ग्रहण के बाद पास की नदी या तालाब में मछलिओं (fish) को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए।



    4- रोग मुक्ति के लिए दान
    रोग मुक्ति के लिए चंद्र ग्रहण के बाद एक चांदी का कटोरा लें उसमें चांदी का सिक्का रख कर अपनी छाया देखें। इसके बाद कटोरे और सिक्के दोनों को दान कर दें। असाध्य रोग में भी सुधार होने लगेगा।

    5- विवाद सुलझाने के लिए
    अगर आप लंबे समय से कोर्ट के मुकदमें या विवाद में फंसे हैं तो चंद्र ग्रहण के बाद किसी मंदिर में जा कर सफेद रंग के फूल भगवान शंकर को अर्पित करें।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।a

    Share:

    लंबे समय बाद फिर से खुला करतारपुर साहिब कॉरिडोर, तीर्थयात्री हुए रवाना

    Wed Nov 17 , 2021
    चंडीगढ़ । करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) के लंबे समय बाद फिर से खुलने (Reopene) पर गुरु नानक देव की जयंती समारोह के लिए तीर्थयात्री रवाना होना शुरू हो गए (Pilgrims leave) हैं। यहां जाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल (COVID Protocols) का पालन करना (Obey) होगा। उन लोगों को ही पाकिस्‍तान में जाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved