
डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ ने सभी को हिलाकर रख दिया है, ट्रंप के एक फैसले की वजह से कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं. लेकिन अब ट्रंप ने ऑटो सेक्टर को थोड़ी राहत देते हुए बड़ा यू-टर्न लिया है, दरअसल ट्रंप प्रशासन ने कार निर्माताओं को राहत देते हुए आयात शुल्क के प्रभाव में राहत देने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद अब विदेशी पार्ट्स पर लगने वाले शुल्क को कम किया जाएगा और इम्पोर्ट होने वाली गाड़ियों पर एक-साथ कई टैरिफ नहीं लगाए जाएंगे.
वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने व्हाइट हाउस से एक बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप घरेलू वाहन निर्माताओं और अमेरिकी श्रमिकों दोनों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी का निर्माण कर रहे हैं. ये डील राष्ट्रपति की व्यापार नीति की एक बड़ी जीत है, क्योंकि इससे घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को लाभ मिलेगा, साथ ही उन निर्माताओं को भी अवसर मिलेगा जिन्होंने अमेरिका में निवेश करने और अपने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved