img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप के सुर एकदम से बदले, बोले- मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त, ट्रेड डील को लेकर दिए ये संकेत

  • March 29, 2025

    डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर भारत के लिए एकदम से बदल गए हैं। अमेरिका और भारत के बीच चल रही ट्रेड डील को लेकर दिए गए बयान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘बेहद बुद्धिमान व्यक्ति’ और अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताने के साथ ही कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार शु्ल्क पर चल रही वार्ता के बहुत अच्छे नतीजे निकलकर आएंगे। ट्रंप की यह टिप्पणी विदेश सचिव विक्रम मिस्री की अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ से द्विपक्षीय व्यापार पर हुई चर्चा के दिन आई। इस चर्चा के दौरान संतुलित व्यापारिक संबंधों के लिए बाधाओं को कम करने का मुद्दा भी शामिल रहा।


    ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे मित्र रहे हैं।” उनकी यह टिप्पणी दो अप्रैल सै भारत समेत कई देशों पर जवाबी सीमा शु्ल्क लगाने की अमेरिकी घोषणा पर अमल होने के कुछ दिन पहले आई है। ट्रंप ने कहा, “भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है। यह निष्ठुर है, यह निर्दयी है। वे बहुत बुद्धिमान हैं। वह (मोदी) बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच यह बहुत अच्छा काम करेगा।” इसके साथ ही अमेरिकी रा्ष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री है।” प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में अमेरिका का दौरा किया था और ट्रंप के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी।

    Share:

    दक्षिण कोरिया ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लोगों के लिए 20 लाख डॉलर की सहायता देने का फैसला किया

    Sat Mar 29 , 2025
    सोल । दक्षिण कोरिया (South Korea) ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लोगों के लिए (For earthquake-hit Myanmar People) 20 लाख डॉलर की सहायता देने का फैसला किया है (Decided to provide aid of 20 Lakh Dollars) । सोल के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, “हमने म्यांमार में विनाशकारी भूकंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved