img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप का नया दावा, इस हफ़्ते खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध

  • April 21, 2025

    डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर नया दावा किया है कि इस हफ्ते एक व्यापक संघर्ष विराम पर फैसला हो सकता है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन इस सप्ताह समझौता कर लेंगे और फिर दोनों देश अमेरिका के साथ बड़ा व्यापार करेंगे.”

    ट्रंप के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल है कि क्या यह सिर्फ एक और राजनीतिक बयान है या वाकई कोई गंभीर कूटनीतिक प्रगति हो रही है. राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों ने यह साफ कर दिया है कि अगर इस हफ्ते कोई ठोस प्रगति नहीं हुई, तो अमेरिका मध्यस्थता से खुद को अलग कर सकता है.

    रुबियो ने शुक्रवार को कहा था कि “हमें यह तय करना है कि यह डील मुमकिन है या नहीं. अगर नहीं, तो हम आगे बढ़ जाएंगे.” ट्रंप ने भी इस चेतावनी को दोहराया, जिससे संकेत मिला कि यह डेडलाइन असली है, न कि सिर्फ कूटनीतिक दबाव.


    30 घंटे का ईस्टर ट्रूस (संघर्ष विराम) खत्म हो चुका है. रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर 1,300 से अधिक उल्लंघनों के आरोप लगाए हैं. अमेरिका और रूस के बीच पिछले कुछ हफ्तों में कई दौर की वार्ताएं हुई हैं. पेरिस में हुई बैठक में यूक्रेनी रक्षा मंत्री ने कहा कि कीव 90 फीसद अमेरिकी फ्रेमवर्क से सहमत है, बशर्ते सीमाओं पर समाधान हो. अमेरिकी सूत्रों का कहना है कि इस हफ्ते लंदन में ‘फाइनल ऑफर’ रखा जाएगा, जिससे तय होगा कि युद्ध को विराम मिलेगा या नहीं.

    डोनाल्ड ट्रंप अपनी सौदेबाजी की रणनीति के लिए जाने जाते हैं. कई बार वे समयबद्ध दबाव बनाते हैं ताकि दूसरे पक्षों को तेज़ी से निर्णय लेने पर मजबूर किया जा सके. हालांकि ट्रंप ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान 24 घंटे में युद्ध खत्म करने का ऐलान किया था और अब ट्रंप के राष्ट्रपति बने तीन महीने पूरे हो चुके हैं.

    ऐसे में ट्रंप की नई “डेडलाइन” दिखाता है कि अमेरिका अब ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहता. एक पक्ष यह भी है कि अगर डील नहीं हुई, तो ट्रंप संयुक्त राष्ट्र या नाटो को इस मामले से निपटने की बात कहकर अलग हो जाएगा .

    Share:

    ‘बहू तुम बहुत सांवली हो’… ताना मारते थे सास-जेठ, महिला ने फांसी लगा दी जान

    Mon Apr 21 , 2025
    गडक: कर्नाटक के गडक जिले में एक 24 वर्षीय महिला ने शादी के सिर्फ चार महीने बाद ससुराल वालों के तानो से तंग आकर फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार, महिला को उसकी सास और जेठ उसके रंग को लेकर ताना मारते थे. मृतक महिला मूल रूप से कर्नाटक के बल्लारी की रहने वाली थी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved