• img-fluid

    अमेरिकी चुनाव नतीजों के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया पहला भाषण, कोरोना वैक्‍सीन अप्रैल तक मिलने की बात कही

  • November 14, 2020

    वाशिंगटन । अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने पहले भाषण में कहा कि अगले साल अप्रैल तक अमेरिकी नागरिकों को कोरोना की वैक्‍सीन (Corona Vaccine) मिल जाएगी. बता दें कि ट्रंप को इन चुनावों में हार मिली है और डेमोक्रेकिट उम्मीदवार जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. दवा कंपनी Pfizer की COVID-19 Vaccine पर अपडेट देते हुए ट्रंप ने उम्‍मीद जताई कि साल 2021 के अप्रैल महीने तक कोरोना की वैक्‍सीन पूरी अमेरिकी जनसंख्‍या को मिल जाएगी

    व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, ‘कुछ ही सप्‍ताह में वैक्‍सीन पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और हाई रिस्‍क वाले अमेरिकियों को को दी जाएगी. हमारे निवेश की वजह से हर नागरिक को Pfizer की वैक्‍सीन मुफ्त मिलेगी. उल्‍लेखनीय है कि चुनावी नतीजों के बाद डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला सार्वजनिक भाषण है. इससे पहले उन्‍होंने अपना आखिरी भाषण 5 नवंबर को दिया था. इसमें उन्‍होंने चुनावों में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘अगर आप मेरे लीगल वोट गिनें तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा. अगर अवैध वोटों की गिनती होती है तो वे हमसे इन चुनावों को चुरा ले जाना चाहते हैं.

    उधर, अमेरिका के चुनाव सुरक्षा अधिकारियों ने राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव में धोखाधड़ी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि इसके कोई ‘सबूत नहीं हैं’ और 2020 राष्ट्रपति चुनाव ‘अमेरिका के इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव’ थे. रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप लगातार चुनावी धोखाधड़ी के निराधार दावे कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है.

    होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की दो समितियां, जिन्होंने अमेरिकी मतदान प्रणाली की सुरक्षा के लिए काम किया था, उन्होंने कहा, ‘मतदान प्रणाली के माध्यम से किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं है.’ संघीय चुनाव की रक्षा के प्रयासों की अगुवाई करने वाली समितियों के सदस्यों ने कहा, ‘राज्यों में कड़ी टक्कर होने पर, कई बार मतों की दोबारा गिनती की जाती है. 2020 राष्ट्रपति चुनाव में जहां भी कांटे की टक्कर थी, वहां हरेक मत के दस्तावेज मौजूद है, जिससे आवश्यकता होने पर दोबारा उनकी गिनती की जा सके.’

    बयान में कहा, ‘यह सुरक्षा और लचीलेपन का एक अतिरिक्त लाभ है. यह प्रक्रिया किसी भी गलती या त्रुटियों की पहचान कर उसमें सुधार का मौका देती है. मतदान प्रणाली के माध्यम से किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं हैं.’

    Share:

    नाइजीरिया में जल हादसा, नौका में 18 लोगों की मौत

    Sat Nov 14 , 2020
    अबुजा । नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तरी बाउची प्रांत में अपनी क्षमता से अधिक भरी हुई एक नौका के डूबने से कम से कम 18 लोगों की मौत (18 people died in a boat) हो गयी। मृतकों में अधिकतर किशोर तथा युवा शामिल हैं। बाउची प्रांत के पुलिस कमान के प्रवक्ता अहमद मोहम्मद वकील ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved