वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) अब अमेरिका और चीन (America and China) के बीच व्यापार युद्ध (Trade War) में बदलता जा रहा है। ट्रंप ने चीन को पूरी तरह दुनिया में अलग-थलग करने की योजना को लागू करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत बुधवार को वॉशिंगटन ने सभी चीनी वस्तुओं के आयात पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसी के साथ बड़ी घोषणा करते हुए अमेरिका ने बाकी देशों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा की।
चीन के खिलाफ ट्रंप का ऐलान
ट्रंप ने कहा, चीन को 125 प्रतिशत टैरिफ का दंड भुगतना पड़ेगा, जबकि वॉशिंगटन ने बाकी 75 दिनों पर 90 दिनों की रोक लगा दी है, जिनके खिलाफ 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ लगाया गया था। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के खिलाफ टैरिफ का बढ़ाने का ऐलान करते हुए ट्रंप ने चीन के ऊपर दुनिया के बाजारों के प्रति सम्मान की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, ‘चीन ने दुनिया के बाजारों के प्रति सम्मान में जो कमी दिखाई है, उसके आधार पर मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए टैरिफ को तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर रहा हूं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved