img-fluid

जॉर्जिया चुनाव में धोखाधड़ी मामले में डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को आत्मसमर्पण करेंगे, बोले- गिरफ्तार होने जा रहा हूं

August 22, 2023

वॉशिंगटन। अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जॉर्जिया चुनाव (georgia election) में धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण (surrender) करेंगे। सोमवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उन्हें कट्टर वामपंथी जिला अटॉर्नी फानी विलिस द्वारा गिरफ्ता किया जाएगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और 18 अन्य लोगों के खिलाफ जॉर्जिया चुनाव में गड़बड़ी करने और चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश के आरोप में बीते हफ्ते ही आरोप तय किए गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 में जॉर्जिया में अपनी चुनावी हार को पलटने के कथित प्रयासों, धोखाधड़ी, गुंडागर्दी समेत 12 आरोप लगे हैं। ट्रंप के साथ ही उनके पूर्व वकील रूडोल्फ गिउलिआनी और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज समेत 18 अन्य लोगों पर भी धोखाधड़ी में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है। इस मामले में ट्रंप को दो लाख डॉलर का बॉन्ड भरना होगा। फुल्टन काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने बताया है कि ट्रंप के आत्मसमर्पण को देखते हुए काउंटी जेल के आसपास लोगों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा ताकि कानून व्यवस्था के लिए कोई समस्या पैदा ना हो सके।


जॉर्जिया मामला डोनाल्ड ट्रंप पर बीते पांच महीनों में चौथा अभियोग है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ट्रंप और उनके 18 आरोपी सहयोगियों को शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने की डेडलाइन थी। अब ट्रंप ने ही खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बता दिया है कि वह गुरुवार को ही आत्मसमर्पण कर देंगे। ट्रंप फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। ट्रंप के आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट ने जो दस्तावेज तैयार किए हैं, उनमें ये शर्तें लगाई गई हैं, उसमें एक शर्त ये भी है कि ट्रंप किसी अन्य आरोपी, गवाह या पीड़ित को डराएंगे-धमकाएंगे नहीं, सोशल मीडिया पर भी ट्रंप इनके खिलाफ कुछ नहीं लिख सकेंगे। बता दें कि ट्रंप 2024 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रमुख उम्मीदवार हैं।

Share:

‘मैं ज्योतिषी नहीं जो यह बताऊं कि BJP कितनी सीटें जीतेगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Tue Aug 22 , 2023
ग्‍वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं, हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ नहीं कि पार्टियों ने अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी मध्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved