वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन (DNC) चल रहा है। इस कन्वेंशन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी संबोधित किया। इस दौरान मिशेल ओबामा ने ट्रंप (Donald Trump) पर तीखा हमला बोला और कमला हैरिस (Kamala Harris) का जोरदार समर्थन किया। मिशेल ओबामा ने कहा कि अमेरिकी होने का मतलब क्या है, इस पर किसी का एकाधिकार नहीं है। मिशेल ओबामा ने कहा कि कमला हैरिस अब तक की सबसे शिक्षित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया। ओबामा ने कहा कि ट्रंप सत्ता को अपने उद्देश्यों की पूर्ति के साधन से ज्यादा कुछ नहीं मानते। हम नहीं चाहते कि ट्रंप जीतें और फिर से अराजकता के चार साल देखने को मिलें। हमने अक्सर फिल्मों में भी देखा है कि सीक्वल फिल्में ज्यादातर खराब होती हैं।
ओबामा ने कहा कि नवंबर में होने वाला चुनाव एक करीबी लड़ाई होगी और हमें लापरवाह नहीं होना चाहिए क्योंकि देश बंटा हुआ है और काफी अमेरिकी लोग अभी भी सरकार से नाराज हैं। ओबामा ने कमला हैरिस और उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वाल्ज की तारीफ की। जो बाइडन की तारीफ करते हुए बराक ओबामा ने कहा कि यह देश उन्हें एक शानदार राष्ट्रपति के तौर पर याद रखेगा, जिसने एक बड़े खतरे के समय लोकतंत्र को बचाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved