वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति (former President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया कि गाजा (Gaza) में दुनिया के सबसे अच्छे स्थानों में से एक बनने की क्षमता है। मगर, फलस्तीनियों (Palestinians) ने अपने प्रमुख भूमध्यसागरीय तटीय स्थान का कभी लाभ नहीं उठाया।
एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने गाजा पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ‘मैं वहां गया था। वहां की हालत देखी है।’ हालांकि, सार्वजनिक रिकॉर्ड की माने तो वह कभी गाजा नहीं गए हैं। उनके अभियान ने इस बात पर जोर दिया कि ट्रंप इस्राइल गए हैं। साथ ही सफाई दी कि गाजा इस्राइल में है।
क्या है सात अक्तूबर की भयावह घटना?
यह जानना जरूरी है कि गाजा इस्राइल का हिस्सा नहीं है। हालांकि, कुछ इस्राइली मंत्रियों ने इसके विलय का आह्वान किया है। गौरतलब है, पिछले साल सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला कर दिया था। उसने यहां 12 सौ से अधिक लोगों को मार गिराया था। साथ ही 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इन सबके जवाब में इस्राइल ने पलटवार किया और गाजा में करीब 60 फीसदी इमारतों को नष्ट कर दिया। वहीं 40 हजार से अधिक फलस्तीनियों को मार गिराया।
मोनाको से बेहतर…
दरअसल, एक पत्रकार ने पूछा था कि गाजा की तुलना मोनाको से की जा सकती है, अगर इसका ठीक से पुनर्निर्माण किया जाए। इस पर ट्रंप ने तपाक से जवाब दिया कि यह मोनाको से कई ज्यादा बेहतर हो सकता है। उन्होने इसे मध्य पूर्व में सबसे अच्छी जगह बताया।
यह सबसे खूबसूरत जगह हो सकती है: ट्रंप
उन्होंने कहा, ‘मैं वहां जा चुका हूंं और वहां की हालत देखी है। पिछले कुछ सालों में हुए सभी हमलों और आगे-पीछे की घटनाओं से पहले, उन्होंने कभी इसका फायदा नहीं उठाया। आप जानते हैं, एक डेवलपर के तौर पर यह सबसे खूबसूरत जगह हो सकती है। यहां का मौसम, पानी, जलवायु और सभी चीज। यह बहुत खूबसूरत हो सकती है। यह दुनिया की सबसे अच्छी जगहों में से एक हो सकती है।’ पूर्व राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब गाजा मानवीय चुनौतियों का बुरी तरह सामना कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved