img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस की पार्टी पर करोड़ों के कर्ज को लेकर कसा तंज, कहा- उनकी देनदारियां बढ़ गई हैं

November 11, 2024

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने डेमोक्रेट कमला हैरिस (Kamala Harris) की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए प्रचंड जीत हासिल की है चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक अरब डॉलर का चंदा जुटाया था. एक अरब डॉलर के चंदे के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी पर अब करोड़ों डॉलर के कर्जे में डूब गई है. ऐसे में ट्रंप ने पार्टी की मदद की पेशकश की है.

पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वॉल्ज के कैंपेन को लेकर एक अरब डॉलर जुटाए थे लेकिन पार्टी पर अब दो करोड़ डॉलर का कर्जा हो गया है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि मैं हैरान हूं कि राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड मात्रा में चुनावी चंदा इकट्ठा करने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के पास अब कुछ भी नहीं बचा है. उनकी देनदारियां बढ़ गई हैं. वेंडर्स और अन्य लोग उनसे बकाये की डिमांड कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमसे जो हो सकेगा वो हम करेंगे.


ट्रंप ने डेमोक्रटिक पार्टी की मदद की पेशकश करते हुए कहा कि हम इस कठिन समय में उनकी सहायता करना चाहते हैं. हमारे पास बहुत पैसा है. पूरे प्रचार अभियान में Earned Media ने हमारी काफी मदद की. इस वजह से हमें बहुत कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी.

कर्जे को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी में पड़ी दरार!
इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच भी विरोध के स्वर उठने लगे है. रिपोर्ट के मुताबिक, कई नेताओं ने चुनावी फंड के लापरवाही तरीके से इस्तेमाल पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि 16 अक्टूबर तक हैरिस के पास 11.8 करोड़ डॉलर का फंड बचा हुआ था. एक पूर्व डेमोक्रेट ने कहा कि हमने बेवकूफों की तरह पैसे खर्च किए. हमारे पास कोई रणनीति नहीं थी.

बता दें कि कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के लिए करीब एक अरब डॉलर का फंड जुटाया था. लेकिन अब डेमोक्रेट पार्टी पर दो करोड़ डॉलर का कर्ज चढ़ गया है.

Share:

आज भारत आएंगे रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव, अहम द्विपक्षीय बैठक में लेंगे हिस्सा

Mon Nov 11 , 2024
नई दिल्ली। रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister) डेनिस मंटुरोव (Denis Manturov) सोमवार को भारत (India) दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से व्यापार, आर्थिक, विज्ञान, तकनीक और सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर-सरकारी रूसी-भारतीय आयोग के एक अहम सत्र का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे। रूसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved