वाशिंगटन । अमेरिका की राजधानी (Capital of america) वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में छह जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समर्थक भीड़ अमेरिकी कांग्रेस बिल्डिंग (Capital Building) में घुसकर तोड़फोड़ की। अमेरिकी मीडिया के अनुसार करीब डेढ़ लाख लोग वहाँ इकट्ठे थे जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने भड़काया।
भीड़ के कांग्रेस कैपिटल बिल्डिंग में घुसने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर के प्रदर्शनकारियों से शांति बनाये रखने की अपील की है। ट्रंप ने लिखा, ‘मैं यूएस कैपिटल में सभी से शांति बनाये रखने की अपील करता हूँ। हिंसा न करें! याद रखें, हम कानून-व्यवस्था का पालन करने वाली पार्टी हैं।’
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी चुनाव में हार मानने को तैयार नहीं हैं। पिछले साल हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को जीत मिली है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार मिली। लेकिन ट्रंप एवं उनके समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव में धाँधली हुई है।
बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइकल पेंस ने ट्रंप के उस आदेश को मानने से मना कर दिया जिसमें उन्होंने इलेक्टोरल वोटों की गिनती रोकने का अनुरोध किया था। माइकस पेंस ने एक बयान में कहा कि वह अमेरिकी संविधान के प्रति समर्पित हैं और उसके अनुसार वह किसी एक तरह के इलेक्टोरल वोट की गिनती पर रोक नहीं लगा सकते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved