img-fluid

ट्रंप के बयानों और नीतियों का कनाडा चुनाव पर पड़ा असर, जस्टिन ट्रूडो की जीत सकती है पार्टी : सर्वे

  • April 21, 2025

    ओटावा । कनाडा (Canada) में 28 मई को होने वाले आम चुनाव (General Elections) से पहले एक नया राजनीतिक समीकरण बनता दिखाई दे रहा है। ताजा सर्वेक्षणों के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) की लिबरल पार्टी (liberal Party) को कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) पर बढ़त मिलती दिख रही है। लिबरल पार्टी की तरफ से इस बार पूर्व बैंकर और निवर्तमान प्रधानमंत्री मार्क कार्नी नेतृत्व कर रहे हैं। सर्वेक्षणों से पता चला है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों और नीतियों ने इस बार चुनाव को पूरी तरह से नया मोड़ दे दिया है।

    डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर और कनाडा को अमेरिका का “51वां राज्य” बनाने जैसे बयानों ने न सिर्फ राजनैतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि कनाडा के आम मतदाता को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

    लिबरल पार्टी को बढ़त
    जनवरी में जब जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा की थी, तब लिबरल पार्टी 24 अंकों से पीछे चल रही थी। लेकिन अब CBC पोल एग्रीगेटर के अनुसार, लिबरल पार्टी को 43.3% प्रतिशत और कंजरवेटिव पार्टी को 38.4% मतदान मिल सकता है। यह कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी के लिए एक बड़ी चुनावी वापसी मानी जा रही है।


    कार्नी बनाम पोइलिवरे
    कनाडा आम चुनाव में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी के खिलाफ कंजर्वेटिव पार्टी के पियरे पोइलिवरे चुनाव लड़ रहे हैं। कार्नी कनाडा और इंग्लैंड में सेंट्रल बैंक गवर्नर रह चुके हैं। उनका कहना है कि वह अमेरिका की मौजूदा “अराजकता” से निपटने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

    पोइलिवरे पर कनाडा के ट्रंप का टैग
    दूसरी ओर पियरे पोइलिवरे 20 वर्षों से संसद में सक्रिय हैं और खुद को परिवर्तन का वाहक बता रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह चुनाव बदलाव के लिए है।” हालांकि पोइलिवरे को “कनाडा का ट्रंप” कहे जाने की छवि से नुकसान हुआ है। उन्होंने हाल के भाषणों में ट्रंप से दूरी बनाने की कोशिश की है।

    ट्रंप से निपटना मुख्य मुद्दा
    कनाडा के चुनाव में इस बार ट्रंप सबसे बड़ा और अहम मुद्दा हैं। जानकार मानते हैं कि इस मुद्दे पर कार्नी और लिबरल पार्टी सत्ता में वापसी कर सकती है। मार्क कार्नी अपने चुनावी अभियानों में कह रहे हैं- कौन डोनाल्ड ट्रंप का सबसे अच्छा विरोधी बन सकता है?

    Share:

    फडणवीस सरकार को झटका, महाराष्ट्र में कक्षा 1 से हिंदी अनिर्वाय करने फैसले को भाषा समिति ने किया खारिज

    Mon Apr 21 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) के तहत हिंदी भाषा (Hindi language) को कक्षा 1 से 5 तक अनिवार्य करने के फडणवीस सरकार (Fadnavis government) के फैसले को झटका लगा है। सरकार द्वारा नियुक्त महाराष्ट्र भाषा पैनल ने हिंदी को अनिवार्य करने के फैसले को खारिज कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved