img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप का बयान हुआ वायरल, बोले- “मैं जवान वेट्रेस को खूबसूरत भी नहीं कह सकता”

January 28, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक रैली के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका यह बयान इंटरनेट पर वायरल हो गया। ट्रंप ने कहा कि आप लोग किसी जवान वेट्रेस (Young Waitress) को खूबसूरत कह सकते हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं कह सकता। ट्रंप के इस बयान पर इंटरनेट पर भी लोगों ने ढेर सारे कमेंट किए।

नेवादा की एक रैली में ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आप लोग रेस्टोरेंट में काम करने वाली जवान महिला को खूबसूरत कह सकते हैं। लेकिन में उसे खूबसूरत नहीं कह सकता। ट्रंप ने कहा कि मैं तो उसे जवान भी नहीं कह सकता क्योंकि मुझे अपना राजनीतिक करियर जारी रखना है। मैं उसे केवल वेट्रेस कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि आज अगर आप किसी महिला को खूबसूरत कहते हैं तो यह आपके राजनीतिक करियर पर बट्टा लगा सकता है, इसलिए मैं ऐसा नहीं करूंगा।


ट्रंप की इस वायरल वीडियो पर लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट किए। कई लोगों ने लिखा की ट्रंप को ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि कहीं भी काम करने वाली एक महिला डरावने पुरुषों का ध्यान नहीं खींचना चाहती। एक और यूजर ने लिखा कि यह वही आदमी कह रहा है, जिसे इससे भी बदतर कामों के लिए जिम्मेदार पाया गया था। इस सबके बाद भी वह राष्ट्रपति पद के लिए चुन लिया गया।

एक और एक्स यूजर ने ट्रंप की उम्र के बारे में सवाल करते हुए कहा कि एक जवान और खूबसूरत महिला नहीं जानना चाहती की एक 80 साल बूढ़ा उसके बारे में क्या सोचता है। एक और ने कहा कि आप एक महिला को खूबसूरत कह सकते हैं लेकिन उस दौरान आपको अपनी हरकतों को काबू में रखना होगा।

Share:

ICC Awards For Indians: सचिन तेंदुलकर को नहीं मिले ये 2 बड़े अवॉर्ड... आगे निकले विराट और जसप्रीत

Tue Jan 28 , 2025
नई दिल्‍ली । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने साल 2024 के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में क्रिकेटर ऑफ द ईयर (cricketer of the year)का ऐलान (Announcement)कर दिया है. टेस्ट में यह गौरव भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिला. जबकि टी20 में भी अवॉर्ड भारत में ही आया है. बाएं हाथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved