वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) के लिए एक आदेश जारी किया है। संघीय न्यायाधीश लुईस (Federal Judge Lewis) एक कपलान ने कहा कि ट्रंप न्यूयॉर्क मानहानि मामले में गवाही देने के लिए एक सप्ताह का इंतजार कर सकते हैं। बता दें, जूरी ने हाल में ही उन्हें यौन शोषण के मामले में जवाबदेह ठहराया था।
न्यायाधीश कपलान ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि ट्रंप 22 जनवरी को गवाही दे सकते हैं। भले ही मंगलवार से शुरू होने वाली सुनवाई गुरुवार तक खत्म हो जाए। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने हाल में ही अनुरोध किया था कि उनकी गवाही को एक सप्ताह देरी से शुरू की जाए, जिससे वह अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। हालांकि, उनके अनुरोध को खारिज कर दिया था।
दुष्कर्म के दावों को साबित नहीं कर सकीं जीन
पूर्व स्तंभकार जीन कैरोल ने पहली बार 2019 में आरोप लगाया था और डोनाल्ड ट्रंप पर मानहानि का मुकदमा किया था लेकिन वे दुष्कर्म के दावे को साबित में असमर्थ रहीं। जूरी ने कैरोल के दावे को खारिज कर दिया कि ट्रम्प ने उसके साथ बलात्कार किया लेकिन जूरी इस बात पर सहमत हुई कि उन्होंने डिपार्टमेंट स्टोर में उसका यौन शोषण किया और अक्टूबर 2022 में दिए गए बयानों से उसे बदनाम किया।
जीन कैरोल ने लगाए यह आरोप
पूर्व स्तंभकार जीन कैरोल ने पहले दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहट्टन में फिफ्थ एवेन्यू पर बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के चेंजिंग रूम में उनका यौन उत्पीड़न किया था। उन्होंने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले लेडीज इनवेअर खरीदने के लिए उनसे सलाह मांगी और फिर उन पर हमला कर दिया। जीन कैरोल के वकील शॉन क्रॉली ने अदालत को बताया कि जिस वक्त कैरोल ड्रेसिंग रूम के अंदर थी, ट्रंप वहां आ गए और अचानक सब कुछ बदल गया। ट्रंप कैरोल से लगभग दोगुने आकार के हैं इसलिए वह अपना बचाव नहीं कर सकी। हालांकि, ट्रंप का कहना है कि वह वह कैरोल को जानते ही नहीं है।
80 वर्षीय कैरोल ने मई में एक सिविल जूरी से 5 मिलियन डॉलर के यौन शोषण और मानहानि का फैसला जीत लिया था। हाालंकि, ट्रम्प उस मुकदमे में शामिल नहीं हुए और उन्होंने बार-बार कहा है कि वह कैरोल को कभी नहीं जानते थे और मानते थे कि उन्होंने 2019 के एक संस्मरण को बढ़ावा देने के लिए अपने दावे किए थे, जिसमें उन्होंने पहली बार उन्हें सार्वजनिक रूप से पेश किया था और उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved