
नई दिल्ली । कनाडा (Canada) में आम चुनावों (general elections) के लिए वोटिंग (Voting) पूरी हो चुकी है. वोटिंग के बाद अब मतगणना जारी है, ऐसे में देर रात या कल तड़के तक नतीजों का ऐलान हो जाएगा. लेकिन वोटिंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कनाडाई नागरिकों के वोटों को प्रभावित करने की कोशिश की.
ट्रंप ने वोटिंग के दौरान पोस्ट कर कहा कि ऐसे शख्स को चुनिए जिसके पास आपके टैक्स को आधा करने की ताकत और चालाकी हो, जो आपकी सैन्य शक्ति को बढ़ा सके. आपकी कार, स्टील, एल्यूमिनियम, एनर्जी और अन्य कारोबारों को चौगुना कर सके. अगर कनाडा, अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए तो जीरो टैरिफ लगेगा. यह मुल्क कितना खूबसूरत होगा. हर चीज तक आसानी से पहुंच होगी. हर चीजे पॉजिटिव होगी.
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रंप के इस बहकावे पर कह चुके हैं कि अमेरिका हमें तोड़ना चाहते हैं ताकि वे हम पर कब्जा कर सकें. इस पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिवयरे ने काह कि कनाडा हमेशा संप्रभु और स्वतंत्र राष्ट्र बना रहेगा. हम अमेरिका का 51वां राष्ट्र नहीं बनेंगे.
बता दें कि कनाडा में 28 अप्रैल को 343 सीटों पर वोटिंग हुई. शुरुआती रुझानों में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है.
लिबरल पार्टी को 120 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है जबकि विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को 86 सीटों पर बढ़ज मिलती नजर आ रही है. जगमीत सिंह की एनडीपी पार्टी 3 सीटों पर आगे है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved