नई दिल्ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) द्वारा 2 अप्रैल से सभी देशों के ऊपर जवाबी टैरिफ (Tariff) लगाने की तैयारी की जा चुकी है। हालांकि ट्रंप का कहना है कि जो भी देश इस टैरिफ से बचना चाहते हैं वह उनके साथ अलग-अलग समझौतों पर बातचीत करने के लिए तैयार है। ट्रंप के मुताबिक 2 अप्रैल को उनके प्रशासन द्वारा टैरिफ लागू करने के बाद ऐसे समझौतों पर बातचीत करने के लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने मेडीकल सेक्टर पर भी टैरिफ लगाने की योजना का उल्लेख किया। हालांकि उन्होंने इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारी कई देशों से बात हुई है। ब्रिटेन समेत कई देश ऐसे हैं, जिन्होंने इन टैरिफ से बचने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से संपर्क किया है। ट्रंप ने कहा,” वह सभी सौदा करना चाहते हैं। यह संभव भी है बशर्ते हमें भी इस सौदे से कुछ मिलना चाहिए… लेकिन एक बात है कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।”
ट्रंप से पूछा गया कि यह सब कुछ 2 अप्रैल को टैरिफ लागू होने के पहले हो जाएगा। इस पर ट्रंप से जवाब देते हुए कहा कि नहीं ऐसा नहीं होगा। यह टैरिफ लागू होने के बाद की बात है। यह सब कुछ एक प्रक्रिया के तहत होगा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह वाशिंगटन में हुई बैठकों के दौरान यूरोपियन यूनियन और अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठे। इस बैठक में ट्रंप प्रशासन की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि ऑटो सेक्टर और पारस्परिक टैरिफ को टाला नहीं जा सकता। इन टैरिफ को कम करने के लिए एक सौदे के संभावित ढांचे चर्चा की जा सकती है। इसके जवाब में यूरोपियन यूनियन के अधिकारियों ने कहा कि वह ऐसे संभावित समझौते का मसौदा बनाना शुरू कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved