img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ यहूदी देश को खड़ा किया, बड़ा हमला कराने का है प्लान

  • April 10, 2025

    वाशिंगटन। परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) के मुद्दे को अमेरिका ने ईरान को फिर बड़ी धमकी दे दी है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि अगर हमला करने की नौबत आती है, तो इसकी अगुवाई इजरायल (Israel) करेगा। इसे लेकर इजरायल की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, इजरायल पहले भी हमले की बात कह चुका है। खास बात है कि यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका और ईरान के अधिकारी बैठक करने जा रहे हैं।

    ईरान के खिलाफ सेना के इस्तेमाल को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘अगर सेना की जरूरत पड़ती है, तो हम सेना को उतारेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इजरायल निश्चित रूप से शामिल होगा। इजरायल इसकी अगुवाई करेगा।’ ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। हालांकि, वह कुछ देर बाद ही रुख बदलते नजर आए और कहा, ‘कोई हमारी अगुवाई नहीं कर सकता। हम वही करते हैं, जो हम करना चाहते हैं।’



    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मंगलवार को कहा कि वह पहली वार्ता के लिए ओमान में अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात करेंगे। अराघची ने अल्जीरिया की यात्रा के दौरान ईरान के सरकारी टेलीविजन पर कहा कि वार्ता अप्रत्यक्ष होगी और इसमें दोनों पक्षों के बीच ओमान के मध्यस्थों के रहने की संभावना है। ट्रंप ने सोमवार को बातचीत की घोषणा की थी और इन्हें प्रत्यक्ष बातचीत बताया था।

    इससे पहले शनिवार को बातचीत हुई थी जो ट्रंप की तरफ से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अल खामनेई को पत्र लिखे जाने के बाद हुई थी। खामनेई तेहरान और वाशिंगटन के बीच सीधी बातचीत शुरू कराने की कोशिश कर रहे हैं।

    अमेरिका और इजराइल दोनों ने ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर सैन्य हमले की धमकी दी है, वहीं तेहरान के अधिकारी चेतावनी दे रहे हैं कि वे परमाणु बम से हमला कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रमुख रूप से ट्रंप द्वारा 2018 में हुए तेहरान के परमाणु समझौते से एकपक्षीय तरीके से अमेरिका को हटाने से इस पर असर पड़ा।

    Share:

    हुकुमचंद मिल की 1255 मजदूरों की हो गई मौत,अब विधवाओं को मिली राशि

    Thu Apr 10 , 2025
    100 से अधिक वारिसों का वेरिफिकेशन पूरा, अब मिल सकेगा हक 795 के हकदारों के दस्तावेजों की हो रही है जांच इंदौर। सालों के इंतजार के बाद आखिरकार हुकुमचंद मिलकर कर्मचारियों को उनका मेहनताना मिल ही गया । लगभग 2800 जीवित कर्मचारियों को राशि का भुगतान किया जा चुका है । अब प्रशासन 1349 विधवाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved