img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप का भारत से है गहरा नाता, इस नाम से चलता है कारोबार

November 06, 2024

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) बन गए हैं. 78 साल के ट्रंप न केवल राजनीति के क्षेत्र में बड़ा चेहरा हैं, बल्कि सफल बिजनेसमैन (Businessman) भी हैं. ट्रंप का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है. इसमें भारत भी शामिल है, यहां मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों से ट्रंप का कारोबार है.

US President डोनाल्ड ट्रंप का भारत से गहरा नाता है. दरअसल, एक दिग्गज बिजनेसमैन के तौर पर भी उन्हें पहचाना जाता है और इनका बिजनेस भारत के कई शहरों में है. भारत में रियल एस्टेट (Real Estate) सेक्टर में ट्रंप फैमिली ने बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है और इन सभी प्रोजेक्ट्स का नाम भी ट्रंप के नाम पर ही है. ट्रंप को रियल एस्टेट का बिजनेस विरासत में मिला था और उसे उन्होंने बुलंदियों पर पहुंचाया. भारत की बात करें, तो Mumbai, Pune, Gurugram और Kolkata जैसे शहरों में आपको ‘ट्रंप टॉवर’ (Trump Tower) देखने को मिल जाएंगे.


Donald Trump की रियल एस्टेट कंपनी दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, भारत में लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर रियल एस्टेट का बिजनेस करती है और ट्रंप प्रोजेक्ट्स की ऊंची कीमत होने के बावजूद इनकी बेहद डिमांड रहती है. राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स है, जिसमें ट्रंप का निवेश है. यह गुरुग्राम के सेक्टर 65 में मौजूद है. गुरुग्राम में 50 मंजिला 2 ट्रंप टॉवर्स हैं और इसका विस्तार भी किया गया है. यहां पर फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

कोलकाता में भारतीय कंपनी यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डिवेलपर्स के सहयोग से ‘ट्रंप टॉवर’ को खड़ा किया गया है. इस टॉवर की ऊंचाई 39 मंजिला है. कोलकाता में ट्रंप टावर में मौजूद फ्लैट की शुरुआती कीमत 3.75 करोड़ रुपये है. मुंबई के वर्ली इलाके में भी ‘ट्रंप टॉवर’ है. 700 एकड़ में फैले इस रिहाइशी इमारत के फ्लैट की कीमत करोड़ों में है. वर्ली में 78 मंजिला इमारत है. यहां के प्रोजेक्ट को लोढ़ा ग्रुप की मदद से लॉन्च किया गया है. इसकी खासियत प्राइवेट जेट सर्विस और ट्रंप कार्ड है. यहां की फ्लैट की शुरुआती कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.

पंचशील रियल्टी के सहयोग से पुणे में ट्रंप टॉवर्स का बनाया गया है. पुणे में ‘ट्रंप टावर’ के नाम से दो 23 मंजिली इमारतें हैं. ट्रंप टॉवर में एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. भारत में पहली बार ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने साल 2013 में एंट्री ली थी और पिछले 9 वर्षों में ट्रंप का कारोबार भारत के कई बड़े शहरों में फैल चुका है. ट्रंप की कंपनी ‘द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन’ भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर 5 से ज्यादा लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है.

Share:

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को NIA ने जारी किया जमानती वारंट

Wed Nov 6 , 2024
मालेगांव: मालेगांव ब्लास्ट मामला एक बार फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA (National Investigation Agency (NIA)) ने भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) को जमानती वारंट जारी किया है. साध्वी प्रज्ञा 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं, उनके खिलाफ दूसरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved