वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन किसी न किसी वजह से विवादों से घिरे रहते हैं. उन्होंने फिर से कुछ ऐसा कर दिया कि विवाद हो गया है. दरअसल ट्रंप अमेरिका के लोवा में अपनी चुनावी कैंपेन कर रहे थे, इस दौरान वह अचानक एक रेस्तरां में पहुंचे. रेस्तरां में एक महिला वेटर ने ट्रंप से कहा कि वह उन्हें ऑटोग्राफ दे दें, ट्रंप ने ऐसा ही किया और ऑटोग्राफ दे दिया, लेकिन उन्होंने महिला के सीने पर ऑटोग्राफ दिया. हालांकि महिला ने ही उन्हें ऐसा करने को कहा था.
अब इस व्यवहार को लेकर ट्रंप को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. ये पहली दफा नहीं है कि ट्रंप ने किसी महिला के सीने पर ऑटोग्राफ दिया है, इससे पहले भी 2015 में उन्होंने चुनावी कैंपेन के दौरान एक महिला के सीने पर ऑटोग्राफ दिया था.
Watch Trump act completely inappropriately with woman at Iowa campaign stop. Anyone surprised? pic.twitter.com/KWm6WFRWVL
— Mike Sington (@MikeSington) September 21, 2023
ट्रंप को लेकर अमेरिका जनता क्या सोचती है?
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में आगामी चुनाव को लेकर लगातार कैंपेन कर रहे हैं और देश के कोने-कोने में जाकर प्रचार कर रहे हैं. अमेरिका की क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी के सर्वे के मुताबिक अमेरिका के 46 प्रतिशत लोग ट्रंप को राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं. इसके साथ ही सर्वे के एक सवाल में पूछा गया कि देश को राष्ट्रीय संकट से निकालने के लिए कौन बेहतर काम करेगा, इसपर 51 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप का साथ दिया . जबकि 44 प्रतिशत ने बाइडेन का समर्थन किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved