img-fluid

भारत को नई टैरिफ नीति में छूट दे सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, तीन देशों के साथ चल रही वार्ता

  • April 05, 2025

    नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) भारत (India) को अपनी नई टैरिफ नीति (New Tariff Policy) में राहत देने के संकेत दिए। एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप भारत, इजरायल और वियतनाम (Israel and Vietnam) के प्रतिनिधियों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं। ये बातचीत एक महत्वपूर्ण समय सीमा के पहले हो रही है। यदि इन तीनों देशों के साथ उनकी वार्ता सफल होती है तो नई व्यवस्था लागू होने से पहले राहत मिल सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इन देशों से आयातित वस्तुओं पर नए शुल्क लागू हो जाएंगे।

    रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं जो प्रस्तावित शुल्कों के क्रियान्वयन को रोक सकते हैं। ट्रंप की यह बातचीत एक छोटे समूह के देशों के साथ शुरू हुई है। हालांकि, चीन और कनाडा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे जवाबी कार्रवाई करेंगे।


    राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “मैं नहीं चाहता कि कोई देश आखिरी देश हो जो डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने की कोशिश करे। पहला जो बातचीत करेगा, वही जीत जाएगा। आखिरी वाला निश्चित रूप से हार जाएगा। मैंने यह फिल्म पूरी जिंदगी देखी है।”

    इसी बीच ट्रंप ने खुद पुष्टि की कि वह व्यापारिक साझेदारों के साथ संवाद के लिए खुले हैं। एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हर देश ने हमें कॉल किया है। यही हमारी रणनीति की सुंदरता है, हम खुद को चालक की सीट पर रखते हैं। जब तक वे हमें कुछ अच्छा दे रहे हैं।”

    उन्होंने उदाहरण के तौर पर TikTok का हवाला देते हुए कहा, “हमारे पास TikTok के मामले में एक स्थिति है। जहां चीन शायद कहेगा, ‘हम एक समझौता मंजूर करेंगे, लेकिन क्या आप शुल्कों पर कुछ करेंगे?’ शुल्क हमें बातचीत करने की शानदार शक्ति देते हैं। वे हमेशा से हमें यह ताकत देते आए हैं।”

    आपको बता दें कि 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, वियतनाम और इजरायल सहित कई देशों पर नए शुल्क लागू करने की घोषणा की थी। 9 अप्रैल से भारत को अमेरिका के लिए अपने निर्यात पर 26% शुल्क लगेगा, वियतनाम पर 46% शुल्क, और इजरायल पर 17% शुल्क लगाया जाएगा।

    Share:

    रामनवमी को लेकर बंगाल में हाई अलर्ट पर पुलिस, भाजपा का दावा- जुलूसों में निकलेंगे 1.5 करोड़ हिंदू

    Sat Apr 5 , 2025
    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal) में छह अप्रैल को रामनवमी(ram navami) पर हिंदू संगठन(Hindu Organization) को हाईकोर्ट (High Court)ने जुलूस(Procession) निकालने की सशर्त इजाजत(conditional permission) दे दी है। इस आदेश के बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी समुदाय के लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved