• img-fluid

    डोनाल्‍ड ट्रंप ने डिजिटल माध्यम से बहस में हिस्सा लेने को मना किया

  • October 09, 2020


    वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ अगले हफ्ते डिजिटल माध्यमों से बहस कराए जाने पर उसमें भाग लेने से इनकार कर दिया है और इसे ‘समय की बर्बादी’ करार दिया। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच गैर दलीय आयोग ने कहा कि दूसरी बहस 15 अक्टूबर को मियामी में होने का कार्यक्रम है, जिसमें उम्मीदवार दूर-दराज स्थित अलग-अलग स्थानों से हिस्सा लेंगे।

    आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों के बीच होने वाली दूसरी बहस से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। हालांकि, ट्रंप ने डिजिटिल माध्यमों से होने वाली बहस में भाग लेने से इनकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर राष्ट्रपति ट्रंप इलाज के लिये चार दिनों तक एक सैन्य अस्पताल में भर्ती रहे।

    आयोग द्वारा कार्यक्रम के प्रारूप में बदलाव की घोषणा किए जाने के कुछ ही क्षणों बाद ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘मैं (बाइडेन के साथ) डिजिटल माध्यमों से बहस नहीं करने जा रहा। मैं डिजिटल माध्यमों से अपना समय बर्बाद नहीं करने जा रहा।’ प्रथम बहस में बाइडेन पर खुद के विजेता होने की घोषणा करने वाले ट्रंप ने कहा कि वह मियामी में होने वाली बहस का परिणाम भी यही रहने की उम्मीद करते हैं।

    उन्होंने कहा, ‘आयोग ने बहस की शैली में बदलाव कर दिया है और यह हमें स्वीकार्य नहीं है। मैंने उन्हें (बाइडेन को) प्रथम बहस में हरा दिया था, मैंने उन्हें आसानी से हरा दिया।’ ट्रंप ने आरोप लगाया कि आयोग और हर कोई बाइडेन को बचाने की कोशिश कर रहा है।

    वहीं, ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाइडेन ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि राष्ट्रपति क्या करने जा रहे हैं। वह (ट्रंप) हर सेकेंड अपना मन बदलते हैं। उस पर अभी मेरा कुछ कहना गैर जिम्मेदाराना होगा। मुझे लगता है कि क्या मैं आयोग की सिफारिशों का अनुपालन कर सकता हूं, यदि वह रैली करते हैं तो, मैं नहीं जानता कि मैं क्या करूंगा।’

    इस बीच, ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर ने आरोप लगाया कि आयोग ने बहस के प्रारूप को एकतरफा तरीके से बदल दिया क्योंकि बीती रात उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई बहस में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार एवं सीनेटर कमला हैरिस के खिलाफ उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इस बीच, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान ने कहा कि राष्ट्रपति बहस में हिस्सा लेने के बजाय रैली करेंगे।

    ट्रंप 2020 प्रचार अभियान प्रबंधक बिल स्टेपियन ने कहा, ‘ट्रंप ने बहस से पहले कई नेगेटिव जांच रिपोर्ट पोस्ट की है, इसलिए इस एकतरफा घोषणा की कोई जरूरत नहीं थी।’ बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान ने जोर देकर कहा है कि डेमोक्रेटिक नेता की योजना देशवासियों से सीधे तौर पर संवाद करने की है। बाइडेन की उप प्रचार अभियान प्रबंधक केट बेडिंगफिल्ड ने कहा, ‘उप राष्ट्रपति बाइडेन अमेरिकी जनता से सीधे तौर पर संवाद करने को लेकर आशावादी हैं।’ उन्होंने बाइडेन द्वारा देशवासियों को एकजुट करने और कोरोना वायरस महामारी से निपटने में ट्रंप के नाकाम रहने से अर्थव्यवस्था के महामंदी के बाद सबसे बुरे दौर से गुजरने का भी जिक्र किया।

    Share:

    फेस मास्क पहनने से 25 प्रतिशत कम हो जाता है कोरोना का खतरा

    Fri Oct 9 , 2020
    टोरेंटो । दुनिया भर में बढ़ती महामारी कोरोना के कारण अब तक करोड़ों की संख्या में लोग इसका शिकार हो चुके हैं। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सभी से मास्क पहनने की अपील की जाती है। हाल ही में एक नए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि मास्क पहनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved