वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. इस बुलेटिन के अनुसार ट्रंप के लिए अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं. उन्हें बुखार नहीं है. हालांकि व्हाइट हाउस से जारी बुलेटिन में राष्ट्रपति की सेहत को लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडोज के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति की हालत बहुत ही ज्यादा चिंताजनक है.
डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. ट्रंप का इलाज वाल्टर रीड आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, मेलानिया व्हाइट हाउस में ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं. ट्रंप के शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में पता चला था. डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सूचित किया था.
उन्होंने लिखा था कि उनका और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. व्हाइट हाउस ने सूचना देते हुए कहा कि ट्रंप थकान महसूस कर रहे थे लेकिन वो आशावान बने हुए हैं.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को मलेरिया बुखार की दवा रेमडेसिवीर दी जा रही है. कोरोना संक्रमण का कोई इलाज नहीं है लेकिन इस वायरस को कमजोर करने में जिन दवाओं की सबसे ज्यादा चर्चा रही है, उनमें से एक रेमडेसिवीर है. अमरीका ने इस साल मई में रेमडेसिविर को गंभीर तौर पर बीमार कोरोना रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. रेमडेसिविर अमेरिकी फार्मा कंपनी गिलियड की एक एंटीवायरल दवा है. इस दवा की बड़ी खेफ अमेरिका ने भारत से मंगवाई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved