• img-fluid

    डोनाल्ड ट्रंप कभी नहीं बना सकते ट्विटर अकाउंट, ये सबसे बड़ा कारण

  • February 12, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका में कैपिटल हील्स पर हुई हिंसा के बाद से ट्विटर ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) बंद कर दिया था। सोशल मीडिया नेटवर्क ने ट्रंप के हिंसात्मकता और उनकी पॉलेसी का उल्लंघन करने पर उनका अकाउंट ट्विटर से हटा दिया था। अब कंपनी का कहना है कि उनका अकाउंट वापस प्लेटफॉर्म पर नहीं आ सकता है। बुधवार को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने कहा कि ट्विटर अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्लेटफॉर्म पर वापस आने की अनुमति नहीं देगा।


    टेलीविजन को दिए अपने एक इंटरव्यू में नेड सहगल ने कहा, “जिस तरह से हमारी नीतियां काम करती हैं, उसके तहत आप प्लेटफॉर्म से हटाए जाते हैं, तो आप मंच से हटा दिए जाते हैं, चाहे आप एक टिप्पणीकार हों, एक सीएफओ हों या एक वर्तमान या पूर्व सार्वजनिक अधिकारी हों।” ट्विटर पर ट्रम्प की “डे-प्लेटफ़ॉर्मिंग” उनके समर्थकों द्वारा हिंसक विद्रोह के बाद आई थी, जिसने 6 जनवरी को यूएस कैपिटल में घातक घेराबंदी की थी। फेसबुक और अन्य सामाजिक नेटवर्क ने भी इस घटना के बाद ट्रंप पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    Share:

    Congress ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया राज्यसभा में नेता विपक्ष

    Fri Feb 12 , 2021
    नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का आज शुक्रवार को राज्यसभा में सदस्य के तौर पर आखिरी दिन है। ऐसे में उनके स्थान पर नेता विपक्ष के पद के लिए कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया है। कांग्रेस ने खड़गे का नाम सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved