वाशिंगटन. इटली की प्रधानमंत्री (Italian PM) जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने शनिवार को अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (Newly elected president) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने ट्रंप के पाम बीच स्थित लागो क्लब में मुलाकात की. वहीं, 20 जनवरी के ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले यूरोपीय देशों के नेता अमेरिका से संबंधों को मजबूत करना चाहते थे. इसी क्रम में मेलोनी ने ट्रंप से पाम बीच पर मुलाकात की है.
लीग गठबंधन पार्टी के नेता साल्विनी ने एक्स पर लिखा, ‘शांति, कमर्शियल कॉरपोरेशन, सुरक्षा और पत्रकार सेसिलिया साला की रिहा के बारे में डोनाल्ड ट्रम्प से बात करने और मिलने के लिए जियोर्जिया मेलोनी को बधाई.’
‘फैंटास्टिक वूमेन’
पत्रकारों और अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार, ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के सदस्यों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के परिचय दिए जाने के बाद मेलोनी का स्वागत किया.
मीडिया पूल रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने मार-ए-लागो की भीड़ से कहा, ये बहुत ही रोमांचक है. मैं यहां एक शानदार महिला (फैंटास्टिक वूमेन) और इटली की प्रधानमंत्री के साथ हूं. उन्होंने सच में यूरोप में अपना डंका बजाया हुआ है.
मेलोनी ने देखी डॉक्यूमेंट्री
ट्रम्प और मेलोनी ने एक डॉक्यूमेंट्री भी देखी, जिसमें ट्रंप के पूर्व वकील जॉन ईस्टमैन के खिलाफ आपराधिक जांच और कानूनी जांच पर सवाल उठाए गए थे. ईस्टमैन ट्रंप के पूर्व वकील थे जो साल 2020 के चुनाव में उनकी हार को पलटने के असफल कोशिशों के पीछे से भूमिका निभा रहे थे.
मेलोनी को उनकी छवि और 2022 के अंत से इटली में उनके नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गठबंधन की स्थिरता को देखते हुए ट्रंप के लिए संभावित रूप से मजबूत भागीदार के रूप में देखा जाता है. मेलोनी ने ट्रंप के करीबी सहयोगी, अरबपति तकनीकी सीईओ एलन मस्क के साथ भी मजबूत संबंध हैं.
इटली के यूरोपीय संघ और क्षेत्रीय मामलों के मंत्री टॉममासो फोटी ने रविवार को कहा कि इस बैठक की पहले घोषणा नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि इटली यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच एक डिप्लोमेसी पूल के रूप में काम कर सकता है.
वहीं, मेलोनी ट्रंप से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात करेंगी. बाइडेन गुरुवार से 12 जनवरी तक मेलोनी और पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए रोम की यात्रा करने वाले हैं.
ये नेता भी कर चुके हैं ट्रंप से मुलाकात
आपको बता दें कि नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से मेलोनी से पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, हंगरी के पीएम विक्टर ओरबान और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो मुलाकात कर चुके हैं.
क्या है मेलोनी के सामने चुनौती
मेलोनी के सामने सबसे ईरान द्वारा इटली की पत्रकार की गिरफ्तारी है. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. ईरान इसके बदले इटली से ईरानी कारोबारी मोहम्मद अबेदिनी को रिहा करने की मांग कर रहा है, जिसको पिछले साल अमेरिकी वारंट पर मिलान के मालपेंसा हवाई अड्डे पर कथित रूप से ड्रोन पार्ट्स की आपूर्ति के मामले में गिरफ्तार किया था.
वाशिंगटन का कहना है कि पिछले जनवरी में एक हमले में जॉर्डन में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी. हालांकि, ईरान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved