नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) ने शॉर्ट वीडियो(Short Video) ऐप टिकटॉक (app tiktok)को बड़ी राहत (Big relief)देते हुए उसे बेचने का समय बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह टिकटॉक के संचालन को अमेरिका में 75 दिन और जारी रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, ताकि उनके प्रशासन को इस सोशल मीडिया मंच को अमेरिकी स्वामित्व में लाने के लिए समझौता करने के वास्ते और समय मिल सके।
कांग्रेस ने आदेश दिया था कि 19 जनवरी तक मंच को चीन से अलग कर दिया जाए या राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया जाए, लेकिन ट्रंप ने इसे जारी रखने के लिए एक समझौते पर बातचीत करने की मांग करते हुए समय सीमा को इस सप्ताहांत तक बढ़ाने के लिए एकतरफा कदम उठाया।
ट्रंप ने हाल ही में लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में हिस्सेदारी खरीदने की मांग करने वाली अमेरिकी कंपनियों की ओर से कई प्रस्तावों पर विचार किया है, लेकिन चीन की बाइटडांस, जो टिकटॉक और इसके करीबी एल्गोरिदम का मालिक है, ने जोर देकर कहा है कि उसका मंच बिक्री के लिए नहीं है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि खरीद की पूरी प्रक्रिया में समय लग सकता है इसलिए थोड़े दिनों के लिए टिकटॉक को राहत दी जा रही है।
ट्रंप ने कहा, हमारा प्रशासन टिकटॉक के सौदे और उसे बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस दिशा में हमने काफी काम किया भी है। हालांकि जरूरी मंजूरियों के लिए अभी और काम करना होगा। ऐसे में टिकटॉक की खरीद के लिए 75 दिनों का समय बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि टिकटॉक खत्म ना हो और उसका चीनी स्वामित्व खत्म हो जाए.।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मुझे पता है कि चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की वजह से वह खुश नहीं है लेकिन अमेरिका मिलकर अच्छा काम करने को तैयार है। जो भी टैरिफ लगाया गया है वह अमेरिका के लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी था। बता दें कि पहले अमेरिकी प्रशासन ने टिकटॉक को 5 अप्रैल तक की ही डेडलाइन दी थी। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ही इस आदेश पर साइन किए थे। अब नई डेडलाइन के मुताबिक 19 जून तक कंपनी किसी और को सौंपनी है नहीं तो अमेरिका में इसे बैन कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved