वाशिंगटन (Washington)। धोखाधड़ी केस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश हुए। पेशी के दौरान ट्रंप का आक्रामक रुख (Trump’s aggressive stance) नजर आया। सुनवाई के दौरान वह जज और अटॉर्नी जनरल से बार-बार भिड़े। ट्रंप ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। ट्रंप के आरोपों से नाराज जज ने ट्रंप को कड़ी फटकार लगाई। जज ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि यह तुम्हारी कोई राजनीतिक रैली नहीं है, सिर्फ सवालों का जवाब दो।
सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप जज से ही भिड़ गए। उन्होंने जज आर्थर एंगोरोन और अटॉर्नी जनरल पर डेमोक्रेटिक पार्टी से मिली-भगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुनवाई ही सही से नहीं हो रही है। आरोप लगाया कि सुनवाई ऐसी हो रही है मानो वह पहले ही दोषी करार हो चुके हैं।
ट्रंप के बार-बार आरोपों पर जज एंगोरोन नाराज हो गए। उन्होंने ट्रंप के वकील से कहा कि उनके मुवक्किल बार-बार एक ही रट लगाए हुए हैं। उन्हें शांत कीजिए। जज ने ट्रंप को दो टूक शब्दों में कहा कि यह आपकी कोई राजनीतिक रैली नहीं, सिर्फ सवालों का जवाब दो।
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया। ट्रम्प ने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि कंपनी की वित्तीय स्थिति के बयान धोखाधड़ी वाले थे। कहा कि “वे वास्तव में दस्तावेज नहीं थे जिन पर बैंकों ने अधिक ध्यान दिया था।” ट्रम्प पहले ही इस मामले में दो बार गवाही दे चुके हैं। दोनों बार बंद कमरे में गवाही दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved