ट्रंप के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवाला
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के वकीलों ने एक अदालती फाइलिंग में तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या चुटकन को ट्रम्प पर एक आधिकारिक कार्यवाही में भ्रष्ट तरीके से बाधा डालने – 6 जनवरी, 2021 को डेमोक्रेट जो बाइडन से उनकी हार का कांग्रेस द्वारा प्रमाणीकरण रोकने की साजिश रचने के आरोपों को खारिज करने की जरूरत है।
ट्रम्प ने अभियोग में दो अन्य आरोपों को भी खारिज करने की मांग की है। जून में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के 6-3 के फैसले पर आधारित है, जिसमें न्यायाधीशों ने बाधा कानून के तहत आरोपित एक प्रतिवादी का पक्ष लिया था, जिस पर यू.एस. कैपिटल में 6 जनवरी को हुए दंगे में भाग लेने का आरोप था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved