img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप पर फैमिली बिजनेस में गड़बड़ी के आरोप, बेटे-बेटी के साथ देनी होगी गवाही

June 09, 2022


वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फैमिली बिजनेस में कथित धोखाधड़ी मामले में ट्रंप, उनके बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटी इवांका न्यूयॉर्क की सिविल जांच में 15 जुलाई से गवाही देने वाले हैं. एक अदालती दस्तावेज में बुधवार को ये जानकारी दी गई. कोर्ट की फाइलिंग में कहा गया है कि न्यूयॉर्क राज्य के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स और जांचकर्ताओं की टीम को अगले सप्ताह तक अपनी पूछताछ समाप्त करनी होगी.

निचली अदालत के दायर दस्तावेज़ के अनुसार, ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और इवांका के पास न्यूयॉर्क राज्य की सर्वोच्च अदालत में स्टे के लिए अपील करने के लिए 13 जून तक का समय है. जेम्स की कर चोरी की जांच में सबूत देने से बचने के लिए तीनों अदालत में लड़ रहे हैं, जो उनका तर्क है कि ये राजनीति से प्रेरित है.


न्यूयॉर्क राज्य की जज आर्थर एंगोरोन ने फरवरी में फैसला सुनाया कि तीनों को गवाही देनी चाहिए. जज ने ट्रंप की एक याचिका को खारिज करते हुए ये फैसला दिया. कोर्ट को लगता है कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने बैंक लोन के लिए आवेदन करते समय अचल संपत्तियों के मूल्य को धोखाधड़ी से बढ़ा दिया था. टैक्स का कम निर्धारण करने के लिए ऐसा किया गया. हालांकि, ट्रंप ने ऐसी बातों को खारिज किया है.

पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति ने नागरिक जांच के हिस्से के रूप में ऑडिटिंग और टैक्स के दस्तावेज मुहैया करने से इनकार कर दिया था. इसके लिए उन्हें कोर्ट में 110,000 डॉलर का जुर्माना अदा करना पड़ा था. अगर ट्रंप और उनके बेटे-बेटी के खिलाफ वित्तीय कदाचार का सबूत मिलता है तो, ट्रंप संगठन पर मुकदमा किया जा सकता है. हालांकि, इस केस में आपराधिक आरोप दर्ज नहीं हो सकते.

Share:

भाजपा के पास कांग्रेस से 600 बायोडाटा ज्यादा

Thu Jun 9 , 2022
लगातार हार रही कांग्रेस, फिर भी कई नेता चाहते हैं चुनाव लडऩा इंदौर। कांग्रेस नगर निगम (Nagar NIgam) से लेकर विधानसभा, लोकसभा चुनाव हार रही है, फिर भी इस बार नगर निगम में पार्षद बनने के लिए कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है। एक वार्ड में कांग्रेस के पास जहां औसतन 20 दावेदार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved