मुम्बई। अपनी अदाकारी से लगातार लोगों का दिल जीत रहे एक्टर विक्रांत मैसी (Actor Vikrant Massey) ने काम से ब्रेक लेने ( Taking break from work) का ऐलान (Announcement) करके सभी को सकते में डाल दिया है। ‘छपाक’, ‘हसीन दिलरुबा’, ’12वीं फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी कमाल की फिल्में कर चुके विक्रांत मैसी का इतनी जल्दी सिनेमा जगत को अलविदा कहना किसी के गले नहीं उतर रहा है। इस मामले पर कयासों का सिलसिला लगातार जारी है और इसी बीच कुछ ट्रेड विशेषज्ञों (Trade experts) ने भी विक्रांत मैसी के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक नामचीन फिल्ममेकर (Famous filmmaker) ने कहा कि शायद विक्रांत ने ऐसा ओवर एक्सपोजर से बचने के लिए लिया हो।
क्या है विक्रांत के रिटायरमेंट लेने की वजह?
वहीं ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि विक्रांत मैसी के लिए यह उनकी अगली फिल्म अनाउंस करने का कोई बहुत शानदार तरीका भी हो सकता है। विक्रांत मैसी अपनी फिल्म की रिलीज के बाद सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने बीते सोमवार एक पोस्ट करके उनकी एक्टिंग के सफर में हमेशा साथ बने रहने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा कहा। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि उनके लिए अब खुद का पुर्नांकलन करने का समय है और दर्शक उन्हें उनकी अगली फिल्म में आखिरी बार देखेंगे।
विक्रांत को लग रहा था इस बात का डर?
विक्रांत मैसी की इस पोस्ट और उनके इस फैसले पर इंडस्ट्री के तमाम लोगों का अपना-अपना ओपिनियन है। विक्रांत के इस फैसले को हर कोई अपनी नजर से देख रहा है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत मैसी के साथ काम कर चुके एक फिल्ममेकर ने कहा कि उनका यह फैसला फिल्म इंडस्ट्री में ओवर एक्सपोजर (बहुत ज्यादा लाइम लाइट मिलने) के डर की वजह से हो सकता है। फिल्ममेकर ने बताया कि विक्रांत मैसी के काम को देखते हुए उन्हें ओटीटी और बड़े पर्दे के लिए ढेरों ऑफर्स आ रहे हैं।
डॉन-3 में विलेन के तौर पर दिखेंगे विक्रांत?
शायद यही वजह है कि वह अपने काम की क्वालिटी को बनाए रखना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें थोड़ा ब्रेक लेने की जरूरत है। निर्देशक ने विक्रांत मैसी के अचानक इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले के बारे में कहा, “बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वह कई सारी फिल्में एक साथ कर रहे हैं, कहीं वो ऐसा करके अपनी ऑडियंस को खुद से बोर तो नहीं कर देंगे। तो इस तरह से ब्रेक लेकर खुद को वक्त देना एक बहुत हिम्मत वाला फैसला है।” वहीं एक ट्रेड एक्सपर्ट ने कहा कि इस बात की संभावना है कि विक्रांत मैसी डॉन-3 में बतौर विलेन रणवीर सिंह के खिलाफ नजर आएं। इस अनाउंसमेंट के लिए माहौल बनाने का यह शानदार तरीका हो सकता है।
दरअसल, एक्टर विक्रांत मैसी ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर ने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. एक्टर ने लिखा कि उनकी घर वापसी का वक्त आ गया है. 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी, जो उनकी आखिरी फिल्में भी होंगी. ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैंस के दिल टूटे हुए हैं। यूजर्स के लिए इस बात पर यकीन करना ही मुश्किल हो रहा है. सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर विक्रांत ने यूं अचानक इंडस्ट्री को छोड़ने का प्लान क्यों बनाया।
विक्रांत संग काम कर चुके एक डायरेक्टर ने कहा- ‘विक्रांत खुद को खर्च नहीं करना चाहता है. उसके पास फिल्मों और ओटीटी के ढेरों ऑफर हैं. उसे डर है कि वो खुद को ओवर एक्सपोज कर रहा है और जनता जल्द ही उससे बोर हो जाएगी. उसने अपनी बातचीत के दौरान अपने इस डर को कई बार बयां भी किया है. तो ये एक बहादुरी भरा निर्णय कि वो ब्रेक लेकर खुद को कुछ वक्त देना चाहता है. ऐसा वो क्यों न करे.’
एक दूसरे ट्रेड इनसाइडर ने कहा कि विक्रांत का ब्रेक उनके बड़े प्रोजेक्ट ‘डॉन 3’ से जुड़ा हो सकता है. खबर है कि ‘डॉन 3’ में विक्रांत मैसी, रणवीर सिंह के अपोजिट विलेन का किरदार निभाते दिख सकते हैं. ऐसे में इनसाइडर ने कहा, ‘चांस हैं कि वो एक्सेल एंटरटेनमेंट तले बन रही अगली डॉन मूवी में निगेटिव लीड का रोल निभा रहे हैं. मुझे हैरानी नहीं होगी आगे उन्होंने ये ब्रेक खुद को बदलने और फिर नए लुक और स्टाइल में खुद को री-लॉन्च करने के लिए लिया हो. विक्रांत हमेशा से सोच-समझकर चीजें करने वाले एक्टर रहे हैं. वो उन लोगों में से नहीं हैं जो सतही तौर पर चीजें करें. तो ये ब्रेक डॉन 3 से जुड़ा हो सकता है.’
क्या राजनीति में जा रहे विक्रांत?
विक्रांत मैसी का पोस्ट वायरल हो रहा है. एक्टिंग छोड़ने के उनके निर्णय को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. एक्टर इन दिनों फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आ रहे हैं. गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत ने पत्रकार का रोल निभाया है. फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से सराहना मिल चुकी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या विक्रांत फिल्मों की दुनिया को छोड़ राजनीति में कदम तो नहीं रखने वाले. इसका जवाब उनके एक दोस्त ने दिया और कहा, ‘ये काफी अजीब थ्योरी है. उसकी पिछली फिल्म और प्रमोशन को लेकर लोग ज्यादा ही सोच रहे हैं और कह रहे हैं कि वो राजनीति जॉइन करने वाला है. ये बिल्कुल नहीं होने वाला.’
हर्षवर्धन ने बताया पीआर स्टंट
एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी विक्रांत मैसी के पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. हर्षवर्धन और विक्रांत ने फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में साथ काम किया था. एक्टर के रिटायरमेंट पोस्ट को लेकर हर्षवर्धन ने कहा, ‘वो बहुत साफ और सुलझे प्रोसेस वाले इंसान हैं. मैं उनके वर्क एथिक की इज्जत करता हूं और उनके हसीन दिलरुबा के शूट के एक्टिंग प्रोसेस को आज भी याद करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वो फिर से फिल्में बनाने लगें, जैसे आमिर खान सर ने ऐसा ही ऐलान करने के बाद किया था. ये लोग बढ़िया आर्टिस्ट हैं और हमारे देश के सिनेमा को इनकी जरूरत है. मैं दुआ कर रहा हूं कि ये बस एक पीआर एक्टिविटी हो, जो कोई डायरेक्टर उनसे करवा रहा है.’
कुछ थ्योरी में ये भी कहा जा रहा है कि विक्रांत मैसी ने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की नई फिल्म ‘जीरो से रिस्टार्ट’ की वजह से ब्रेक लिया है. ‘जीरो से रिस्टार्ट’ 2023 की हिट फिल्म ’12वीं फेल’ का फॉलोअप है. भले ही विक्रांत की पोस्ट से हंगामा मच गया हो, लेकिन अभी एक्टर इंडस्ट्री से दूर नहीं हुए हैं. विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग कर रहे हैं. सोमवार को वो दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने भी पहुंचे. ये स्क्रीनिंग संसद भवन में हुई, जिसमें फिल्म की टीम और राजनीति के बड़े नाम शामिल हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved