सिडनी। बच्चे का जन्म किसी भी मां-बाप के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता। पर आस्ट्रेलिया में कुछ ऐसा हुआ कि बच्चे को जन्म देने वाले माता-पिता की खुशी दोगुनी हो गई। बच्चे के जन्म पर फास्ट फूड चेन डोमिनोज़ ने ऑस्ट्रेलिया के इस परिवार को अगले 60 साल तक फ्री पिज्जा देने का वादा किया है। इस बार भरोसा करने में आपको थोड़ा समय जरूर लगेगा पर ये है एकदम सच।
ऑस्ट्रेलिया डोमिनोज ने अपनी फास्ट फूड चेन की 60वीं सालगिरह पर 9 दिसंबर को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। कंपनी के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रतियोगिता की घोषणा की थी। इस प्रतियोगिता में शर्त के मुताबिक 9 दिसंबर को पैदा हुए जिस पहले बच्चे का नाम डोमिनिक या डोमिनीक्यू रखा जाएगा, उसे 60 साल के फ्री पिज्जा दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में रह रहे क्लीमेंटाइन ओल्डफील्ड और एंथनी लॉट ने भी अपने बच्चे का नाम डोमिनिक रखा। इस बच्चे का जन्म 9 दिसंबर को हुआ था। कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस कपल को साल 2080 तक यानी 60 साल तक हर महीने 14 डॉलर का पिज्जा (Pizza) फ्री में पिज्जा खिलाएगी। अचानक मिली इस बड़ी खुशी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में मशहूर भी बना दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved