img-fluid

Dominican Roof Collapse: अब तक 184 की मौत, शवों की पहचान करना भी मुश्किल

  • April 10, 2025

    सैंटो डोमिंगो। डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) में एक क्लब की छत ढहने (Club Roof Collapse) के मामले में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मलबे से निकाले गए शवों को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक प्रतिष्ठित डोमेनिकन नाइट क्लब (Domenican Night Club .) में छत ढहने के हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आंशका है। बुधवार देर रात 184 शव बरामद हुए थे। अभी बचाव अभियान चलाया जा रहा है। दर्जनों लोग अभी भी डोमिनिकन गणराज्य के फोरेंसिक संस्थान के बाहर अपने प्रियजनों की खबर के लिए इंतजार कर रहे हैं।


    आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारी अभी भी पीड़ितों और संभावित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, मंगलवार दोपहर से कोई भी जीवित नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। हमारा काम जारी रहेगा।’ इससे पहले दिन में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक पैथोलॉजी के अधिकारियों ने 54 पीड़ितों के नाम पढ़े, जिनकी उन्होंने अब तक पहचान की है। बाकियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

    Share:

    तहव्वुर राणा को बिरयानी देने की जरुरत नही, आतंकी को तुरंत फांसी दो, भड़क उठे 26/11 के हीरो

    Thu Apr 10 , 2025
    नई दिल्ली । 2008 मुंबई आतंकी हमलों(mumbai terror attacks) के हीरो(hero) के तौर पर पहचाने जाने वाले ‘छोटू चायवाले’ मोहम्मद तौफीक(mohammed taufiq) ने 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा (accused tahawwur rana)की भारत प्रत्यर्पण(Extradition to India) को लेकर खुशी जाहिर की। हालांकि उन्होंने मांग की कि ऐसे गुनहगार को तुरंत फांसी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved