• img-fluid

    डोमिनिका पुलिस के हत्थे लगा भगोड़ा Mehul Choksi, एंटीगुआ के PM ने कहा- 48 घंटे में भेजा जा सकता है भारत

  • May 27, 2021

    डोमिनिका । इंटरपोल (Interpol) के येलो नोटिस (Yellow notice) के बाद भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Diamond trader Mehul Choksi) को डोमिनिका (Dominica) में स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अब एंटीगुआ पुलिस डोमिनिका प्रशासन से उसकी वापसी की औपचारिकताएं पूरी कर रही है. बीते कुछ दिनों से चोकसी एंटीगुआ से गायब हो गया था. कयास लगाए जा रहे थे कि उसने अपना ठिकाना बदल लिया है. लेकिन अब डोमिनिका पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और उसे जल्द एंटीगुआ पुलिस को सौंपा जा सकता है. अब जब मेहुल डोमिनिका में मिल गया है, तो ऐसे में उसे भारत लाने की कोशिश भी जारी रहने वाली है. साथ ही उसकी एंटीगुआ नागरिकता रद्द करने की मांग भी पुरजोर तरीके से भारत की ओर से की जाएगी.

    रविवार से फरार था मेहुल चोकसी
    गौरतलब है कि मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) रविवार यानी 23 मई से एंटीगुआ से फरार हो गया था. उसे आखिरी बार अपने आवास से कार से निकालते हुए देखा गया था. उस समय ये कयास लगे थे कि मेहुल एंटीगुआ छोड़ क्यूबा जा सकता है क्योंकि वहां पर उसका खुद का एक आलीशान घर है. अब गुरुवार को डोमिनिका में उसके होने की सूचना मिली और वहां की पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे अपनी हिरासत में ले लिया. इसके पहले एंटीगुआ की रॉयल पुलिस फोर्स ने उसके गायब होने पर विज्ञापन के जरिये उसकी जानकारी देने की अपील लोगों से की थी. गौरतलब है कि चोकसी और नीरव मोदी सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन की हेराफेरी करने के मामले में आरोपी हैं. 

    एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने कहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर मेहुल चोकसी को भारत भेजा जा सकता है. अभी तक की खबर के मुताबिक मेहुल चोकसी डोमिनिका से सीधे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा.


    कई देशों की नागरिकता है चोकसी के पास
    कानून के मुताबिक अगर मेहुल चोकसी भागने में कामयाब रहता और उसे नहीं ढूंढा जा सकता, तो प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर इसका असर पड़ सकता था. साथ ही इस वजह से उसको भारत लाने की प्रक्रिया बीच में ही अटक सकती थी, लेकिन अब क्योंकि मेहुल डोमिनिका में मिल गया है, ऐसे में उसे भारत लाने की कोशिश भी जारी रहने वाली है. साथ ही भारत (India) की ओर से उसकी एंटीगुआ नागरिकता रद्द करने की मांग भी लगातार उठाई जाएगी. बताते हैं कि मेहुल एंटीगुआ से भागने में भी इसलिए सफल रहा था क्योंकि उसने एक साथ कई कैरेबियाई देशों की नागरिकता ले रखी है. इसी वजह से वो हर बार भागने की फिराक में रहता है. 

    Share:

    PAK में बलात्‍कार रोकने बनेगा नया कानून, 18 साल की उम्र वालों को विवाह करना होगा अनिवार्य !

    Thu May 27 , 2021
    कराची । पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में बच्चों को बलात्कार (rape) से बचाने के लिए अजीबोगरीब विधेयक (bill) का मसौदा पेश किया गया है। अगर इस विधेयक को मंजूरी मिल जाती है तो पाकिस्तान में 18 साल की उम्र वालों को शादी करना अनिवार्य (Marriage is compulsory) हो जाएगा। इस कानून का उल्लंघन करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved