• img-fluid

    कलाई की चोट के कारण विंबलडन से हटे डोमिनिक थीम

  • June 25, 2021

     

    बार्सिलोना। विश्व के पांचवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम (dominican theme) ने साल के तीसरे ग्रैंड विंबलडन (Grand Wimbledon) से अपना नाम वापस ले लिया है। थीम को मंगलवार को मालोरका चैंपियनशिप (Majorca Championship) में मैच के दौरान दाहिनी कलाई में चोट लगी थी।

    थीम ने ट्विटर पर लिखा, “मालोरका ओपन में चोट लगने के बाद।मैं बार्सिलोना गया और वहां अपना टेस्ट कराया। दाएं हाथ की कलाई में लगी चोट के कारण मैं अगले कुछ हफ्तों तक टेनिस नहीं खेल सकता। डॉक्टर्स की राय के बाद ही वापसी करूंगा।”

    थीम ने आगे लिखा, “डॉक्टर ने जो कहा है मैं वहीं करूंगा ताकि जल्दी से जल्दी रिकवर कर सकूं।उन्होंने मुझसे कहा है कि मुझे कोर्ट से दूर रहना होगा लेकिन मुझे यकीन है कि मैं जल्दी ही वापस करूंगा। मैं अपने कैलेंडर के तीन टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहा हूं और इसके लिए माफी मांगता हूं। यह तीनों टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत अहम है। मैं इस मुश्किल समय में आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद कहता हूं। मैं जरूर वापसी करूंगा।”

    बता दें कि थीम टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भी हिस्सा नहीं लेंगे। उनके अलावा राफेल नडाल (Rafael Nadal) भी विंबलडन और टोक्यो ओलिंपिक से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

    Share:

    Bihar Politics: तेजस्वी ने चिराग को साथ आने का दिया ऑफर, बिहार में बनेगी पासवान-यादव की जोड़ी?

    Fri Jun 25 , 2021
    पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) और भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच की अदावत अब भी जारी है। पार्टी में दो गुट बंट चुके हैं और एक के नेता पारस हैं तो एक के चिराग। पार्टी पर अधिकार किसका है, यह मामला अब चुनाव आयोग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved